Posted inन्यूज़

PM मोदी के टॉप 10 फेवरेट IAS-IPS, अजित डोभाल से लेकर PK मिश्रा तक, ये हैं असली ‘पावर ब्रेन’ वाले

Pm-Modi-Ke-Top-10-Favorait-Ias-Ips
pm-modi-ke-top-10-favorait-ias-ips

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में फैसले तेज, स्पष्ट और रणनीतिक माने जाते हैं। इन बड़े फैसलों के पीछे केवल राजनीतिक नेतृत्व ही नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा IAS और IPS अधिकारियों की एक मजबूत टीम भी होती है, जिन्हें अक्सर मोदी सरकार का असली ‘पावर ब्रेन’ कहा जाता है। ये वे अफसर हैं, जिनकी राय हर बड़े प्रशासनिक, आर्थिक और सुरक्षा से जुड़े निर्णय में बेहद अहम मानी जाती है। इसी कड़ी में आज हम आपको पीएम मोदी (PM Modi) के टॉप 10 फेवरेट IAS-IPS के बारे ने बताने जा रहे है।

PM Modi के टॉप 10 फेवरेट IAS-IPS अधिकारी

Pm Modi
Pm Modi

1. नृपेंद्र मिश्रा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नृपेंद्र मिश्रा का है, प्रधानमंत्री (PM Modi) कार्यालय के सबसे भरोसेमंद चेहरे माने जाने वाले नृपेंद्र मिश्रा रणनीतिक फैसलों की मजबूत रीढ़ रहे हैं। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने समन्वय, अनुशासन और पारदर्शिता के साथ इस ऐतिहासिक परियोजना को सफल दिशा दी।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव पर गंदे इल्जाम लगाकर कानूनी पचड़ों में फंसी खुशी मुखर्जी, मानहानि का केस हुआ दर्ज 

2. पी. के. मिश्रा

इस लिस्ट में दूसरा नाम पी. के. मिश्रा का है, प्रधान सचिव के रूप में पी.के. मिश्रा संकट प्रबंधन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। आपदा हो या कोई बड़ी प्रशासनिक चुनौती, उनकी सूझबूझ और त्वरित निर्णय क्षमता सरकार के लिए हमेशा से बेहद अहम रही है।

3. अजीत डोभाल

इस लिस्ट में तीसरा नाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का है, जो भारत की सुरक्षा रणनीति का चेहरा माना जाता है। आतंकवाद और सीमा सुरक्षा पर उनकी सटीक और निर्णायक रणनीतियां प्रभावी साबित हुईं, यही वजह है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सबसे भरोसेमंद और करीबी सलाहकारों में गिने जाते हैं।

4. राजीव गौबा

इस लिस्ट में देश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव गौबा का नाम भी शामिल है, गौबा ने पर्दे के पीछे रहकर कई बड़े प्रशासनिक फैसलों को दिशा दी। नीति निर्माण और सरकारी तंत्र के समन्वय में उनकी भूमिका अहम और प्रभावशाली मानी जाती है।

5. अमिताभ कांत

इस लिस्ट में अमिताभ कांत का नाम भी शामिल है, अमिताभ कांत ने ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर G20 तक, वैश्विक मंच पर भारत की ब्रांडिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और देश की छवि को एक मजबूत आर्थिक और रणनीतिक शक्ति के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।

6. टी.वी सोमनाथ

इस लिस्ट में टी.वी सोमनाथ का नाम भी शामिल है, जिन्हें देश के सबसे ताकतवर नौकरशाह और वर्तमान कैबिनेट को वित्तीय अनुशासन, नीतिगत स्पष्टता और प्रशासनिक सख्ती के लिए जाना जाता है, जिनकी भूमिका सरकार के बड़े फैसलों में बेहद अहम मानी जाती है।

7. शक्तिकांत दास

इस लिस्ट में शक्तिकांत दास का नाम भी शामिल है, जिन्होंने नोटबंदी, बैंकिंग सुधार और कोविड संकट जैसे चुनौतीपूर्ण दौर में अर्थव्यवस्था को संभालने और स्थिरता बनाए रखने में अहम और प्रभावशाली भूमिका निभाई थी।

8. संजय कुमार मिश्रा

इस लिस्ट में संजय कुमार मिश्रा के नाम भी शामिल है, संजय प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख रहे है और अब वह प्रधानमंत्री (PM Modi) की आर्थिक सलाहकार परिषद से जुड़े हैं। 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी रहे मिश्रा को आर्थिक मामलों का गहरा अनुभव है और वे राजनीति व कारोबार के आपसी संबंधों की बेहतर समझ रखने वाले वरिष्ठ अफसर माने जाते हैं।

9. पराग जैन

इस लिस्ट में पराग जैन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत करने और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रणनीति तैयार करने में भी उनकी भूमिका अहम मानी जाती है, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली।

10. गिरीश चंद्र मुर्मू

इस लिस्ट में गिरीश चंद्र मुर्मू का नाम भी शामिल है, जिन्होंने CAG के रूप में और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल रहते हुए गिरीश चंद्र मुर्मु ने प्रशासनिक स्थिरता, जवाबदेही और वित्तीय पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: Mrunal Thakur इस रोमांटिक डेट पर करेंगी शादी, दूल्हा बनेगा 2 बच्चों का पिता

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...