Sunny Deol: सनी देओल इन दिनों बॉर्डर 2 की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी ये क्लासिक फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं. मल्टीस्टारर फिल्म को निधि दत्ता, भूषण कुमार, जेपी दत्ता, कृष्णा कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. जबकि फिल्म की जान सनी देओल हैं. इसी बीच एक्टर की फैमिली को लेकर बातें होने लगी है. चलिए तो जानते हैं सनी देओल (Sunny Deol) के बारे में विस्तार से…..
कौन है सनी देओल की पत्नी?
सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी का नाम पूजा हैं. लेकिन उनका असली नाम लिंडा है. उनके पिता कृष्णा राज महल भारतीय मूल के थे जबकि मां जून ब्रिटिश मूल की थीं. इसलिए उनकी परवरिश लंदन में हुई. कहा जाता है कि पूजा की मां का एक ब्रिटिश रॉयल फैमिली से संबंध था. बता दें कि सनी देओल की पत्नी का जन्म 1957 को हुआ था.
सनी देओल की पत्नी क्या करती हैं?
सनी देओल (Sunny Deol) ने एक्टिंग में करियर बनाया. वहीं, उनकी पत्नी पूजा देओल एक हाउस वाइफ हैं. वह लाइमलाइट की दुनिया से दूर हैं. लेकिन पूजा एक जानी-पहचानी लेखिका हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि उन्होंने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 (2013) की स्टोरी लिखी थी. इसी वजह से कई बड़ी कंपनियां उनके साथ काम भी करना चाहती थी. हालांकि पूजा ने किसी भी ऑफर को स्वीकार नहीं किया.
कब हुई थी सनी देओल-पूजा की शादी?
पूजा और सनी देओल (Sunny Deol) की शादी 1984 में हुई थी. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘बेताब’ (1983) के एक साल बाद लंदन में चोरी-छिपे शादी की थी. पंजाबी रीति-रिवाजों से दोनों के बीच सभी रस्में पूरी हुई थी. हालांकि शादी के बाद दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे से अलग रहे थे. क्योंकि पूजा यानी की लिंडा लंदन में रहती थीं. जबकि सनी देओल ने अपने करियर की शुरूआत की थी. ‘बेताब’ की रिलीज की एक साल बाद ही उन्होंने शादी का फैसला किया था.
सनी देओल और पूजा के कितने बच्चे?
सनी देओल (Sunny Deol) और पूजा देओल के 2 बेटे हैं, करन और राजवीर देओल. उनके दोनों ही बेटे बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं. लेकिन करन और राजवीर अपने पिता की तरह सफल एक्टर नहीं बन सकें. अब करन और राजवीर इंडस्ट्री से दूर अपनी जिंदगी में बिजी हैं.
कौन हैं मोना सिंह, बॉर्डर 2 में सनी देओल की बनी पत्नी, शादीशुदा मर्द से था अफेयर