Batsman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ (Batsman) ने एक बार फिर अपने तूफानी अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया। घरेलू टी20 लीग के 2026 संस्करण में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में उनकी आक्रामक पारी के सामने गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नजर आए। इसी के साथ इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
39 वर्षीय बल्लेबाज का गरजा बल्ला

दरअसल, हम जिस बल्लेबाज (Batsman) की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है। 39 साल की उम्र में भी डेविड वॉर्नर का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें, वॉर्नर बिग बैश लीग में जबरदस्त फॉर्म में हैं और 16 दिनों में दो शतक व दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ उन्होंने 65 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज के बीच विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी, कीमत जान हिल जाएगा दिमाग
बल्ले से मचा रहे कहर
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज (Batsman) डेविड वॉर्नर मौजूदा बिग बैश लीग में अपने बल्ले से लगातार कहर बरपा रहे हैं। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मुकाबले में भी वह शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए और विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। मैथ्यू गिलक्स के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 56 रनों की अहम साझेदारी की।
हालांकि इसके बाद सिडनी थंडर ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन वॉर्नर एक छोर पर मजबूती से टिके रहे। उन्होंने हालात के मुताबिक पारी को संभाला और फिर आक्रामक अंदाज़ अपनाते हुए इस सीजन का दूसरा और टूर्नामेंट का कुल तीसरा शतक जड़ दिया है। 65 गेंदों में 169 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 110 रन बनाए और नाबाद लौटे।
विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड
इस शतकीय पारी के साथ डेविड वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में 10 शतक दर्ज हो गए हैं और उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज (Batsman) विराट कोहली (9 शतक) को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में उनसे आगे अब सिर्फ बाबर आज़म (11) और क्रिस गेल (22) हैं। इसके अलावा वॉर्नर ने टी20 में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।
David Warner has done it again!
That is another superb #BBL15 century for the 39-year-old. pic.twitter.com/iPqEDKz6Or
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2026
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक की चमकेगी किस्मत, चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह टी20 वर्ल्ड कप में लेगा जगह
