IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस आगामी श्रृंखला से पहले भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव देखने को मिले है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर चोट के का कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए है। अब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते है कि किन दो खिलाड़ियों को तिलक और सुंदर की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन मुकाबले से बाहर रहेंगे, जबकि वाशिंगटन सुंदर इस पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए है। अब बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ना उम्र की परवाह, ना गेंदबाज़ों का डर! 39 साल के बल्लेबाज़ ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
ये दो खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन शुक्रवार को टी20 स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
रवि बिश्नोई चोटिल ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम का हिस्सा बने हैं। आपको बता दें, सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। वहीं, श्रेयस अय्यर को बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा फिलहाल पेट के निचले हिस्से की सर्जरी से उबर रहे हैं।
🚨 SHREYAS IYER TIME IN T20IS. 🚨
– Shreyas Iyer and Ravi Bishnoi have been added to India’s T20i squad against New Zealand. pic.twitter.com/jPplTYKC7K
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2026
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज के बीच विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी, कीमत जान हिल जाएगा दिमाग
