Posted inबॉलीवुड

5 बॉलीवुड जोड़ियां जिन्हें देखकर सबने कहा था ‘ये तो कभी नहीं चलेगी’… और फिर रातों-रात ब्लॉकबस्टर बन गईं

Bollywood Mismatched Couples
Bollywood Mismatched Couples
Bollywood Mismatched Couples: बॉलीवुड में कई फिल्में बनी जो कि सिर्फ जोड़ियों की वजह से हिट रही. सिने प्रेमियों ने कई फिल्में भी इसलिए देखी, क्योंकि उनकी फेवरेट जोड़ियां थी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कई मूवी ऐसी भी बनी जिनकी बेमल जोड़ियों (Bollywood Mismatched Couples) बनी. खास बात यह है कि फिल्में हिट रही. चलिए तो आगे नजर डालते हैं उस फिल्मों में जिनमें ऐसी जोड़ियां देखी गई जिनकी आपस में कोई मेल ही नहीं था.

Bollywood Mismatched Couples: कौन सी हैं यह मिसमैच जोड़ियां? 

1.रणबीर कपूर-ऐश्वर्या राय बच्चन

लंबे समय बाद एश्वर्या राय ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. लेकिन फैंस तब हैरान रह गए, जब एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर दिखाई दिए. बेशक से यह बेमल जोड़ी थी. लेकिन ऐश्वर्या की खूबसूरती और एक्टिंग से किसी की नजरें नहीं हट पा रही थी. वहीं, फिल्म में रणबीर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे.

2. रणदीप हुड्डा-आलिया भट्ट

फिल्म ‘हाईवे’ में आलिया – रणदीप एक साथ दिखाई दिए थे. दोनों की ऑड जोड़ी देख फैंस सोच में पड़ गए थे कि ‘यह कैसी बेमल जोड़ी है’. हालांकि फिल्ममेकर इम्तिआज़ अली की इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट की उम्र सिर्फ 20 साल थी. जबकि रणदीप हुड्डा 37-38 के बीच थे.

3. गोविंदा-कैटरीना कैफ

सलमान खान की फिल्म पार्टनर (2007) में गोविंदा भी लीड रोल में थे, लेकिन फिल्म में कैटरीना कैफ भी थी. खास बात यह है कि फिल्म में गोंविदा ने कैटरीना कैफ के साथ रोमांस किया था. ‘पार्टनर’ में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था. फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 

4. अमिताभ बच्चन-जिया खान

बॉलीवुड के सरताज अमिताभ बच्चन और जिया खान फिल्म ‘निशब्द’ (2007) में एक साथ दिखाई दिए थे. यह फिल्म नॉवेल ‘लोलिता’ पर आधारित थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जिया खान ने रोमांस किया था. फैंस भी अमिताभ से कई साल छोटी जिया को देखकर हैरान थे.

5. नसीरुद्दीन शाह-विद्या बालन

फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ 2 दिसंबर 2011 रिलीज हुई थी. मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में विद्या बालन के साथ इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर दिखाई दिए थे. लेकिन फैंस नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन की बेमल जोड़ी देखकर आंखों पर यकीन नहीं कर पाए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और विद्या की अदाकारी की भी काफी सरहाना हुई थी.

आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...