Posted inबॉलीवुड

मुनमुन दत्ता का शादी और ब्रेकअप पर छलका दर्द, बताया शादी के लिए कैसा चाहिए लड़का

Munmun Dutta Opened Up About Her Pain Regarding Marriage And Breakup, And Described The Kind Of Man She Wants To Marry.
Munmun Dutta opened up about her pain regarding marriage and breakup, and described the kind of man she wants to marry.

Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मंनोरजन कर रहा है. साल 2008 में शो की शुरूआत हुई थी, तब से ही इसके किरदार फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. ऐसा ही एक कैरेक्टर रहा है बबीता जी का. जिनका किरदार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने निभाया था. कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने के बाद मुनमुन अब फेमस चेहरा बन चुकी है. फैंस उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की काफी सराहना करते हैं. वहीं, आज हम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे.

Munmun Dutta ने शादी पर क्या कहा?

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेबाकी से बात की. उन्होंने प्यार, ब्रेकअप और शादी जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी सोच रखी. जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो मुनमुन ने कहा कि उन्हें प्यार से बेहद लगाव है, लेकिन फिलहाल वह इस बात को लेकर पूरी तरह तय नहीं हैं कि शादी करनी है या नहीं. उनका मानना है कि अगर किस्मत में शादी लिखी होगी तो वह वक्त आने पर जरूर होगी.

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने यह भी साफ किया कि वह उन लोगों में से नहीं हैं जो शादी के पीछे भागते हैं. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही अपनी जिंदगी को अपने तरीके और अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि बचपन से उनके मन में न तो किसी खास तरह के पति का सपना रहा है और न ही किसी शादी को लेकर कोई कल्पना

कैसा लड़का चाहिए Munmun Dutta को ?

वहीं मुनमुन दत्ता ने बताया कि वह कैसा लड़का चाहती है. उन्होंने कहा, लड़का होशियार हो, उसके पास पैसा हो, कम्युनिकेशन स्किल्स हो और गुड लुकिंग हो. आगे उन्होंने कहा, मैं वो लड़की नहीं हूं जो झूठ बोलूं. मुझे जो पसंद है पसंद है. एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि उन्हें आजकल कोरियन एक्टर्स बहुत पसंद आ रहे हैं. मुनमुन (Munmun Dutta) को कोरियन एक्ट्रर्स पर क्रश है, वह उन्हें बेहद पसंद करती हैं. जिस तरीके सो वो एक्टर लड़कियों से प्यार करते हैं उनका ध्यान रखते हैं, मुनमुन को पसंद आता है.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...