Actresses Rejected OTT Shows: बदलते वक्त के साथ वेब सीरीज का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है. खास बात यह है भी है कि एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी कई अभिनेत्रियों ने ओटीटी से ही कमबैक किया था. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस (Actresses Rejected OTT Shows) ऐसी भी हैं, जिन्होंने वेब शोज के ऑफर्स को ठुकरा दिया. हालांकि इनकार के पीछ एक्ट्रेसेस की व्यक्तिगत सीमाएं रही हैं. चलिए तो जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में……..
1.एरिका फर्नांडिस
टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के भी’ से एरिका फर्नांडिस (Actresses Rejected OTT Shows) ने डेब्यू किया था. उन्हें शो से खूब प्यार मिला था. इसके बाज उन्हें कई ओटीटी शो भी ऑफर हुए. लेकिन एरिका फर्नांडिस ने सभी को ठुकरा दिया. एक्ट्रेस का मानना है कि वह अनावश्यक इंटिमेट सीन नहीं देना चाहती हैं, और वह अपनी सीमाओं को लेकर पक्की है. इंटिमेट सीन सिर्फ लोगों को लुभाने के लिए होते हैं.
2. हिबा नवाब
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिबा नवाब (Actresses Rejected OTT Shows) ने कई सारे शोज में काम किया है. इसके बावजूद वह वेब सीरीज नहीं करना चाहती हैं. जिसकी वजह इंटीमेट सीन हैं, वो ऐसे सीन देने में सहज महसूस नहीं करती हैं. इसके अलावा उनका परिवार भी इन चीजों के खिलाफ है. अगर वह ऐसे शोज करती हैं तो उन्हें परिवार को खोना होगा.
3. तान्या शर्मा
ससुराल सिमर का 2 फेम तान्या शर्मा (Actresses Rejected OTT Shows) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने भी वेब सीरीज को साफ इनकार कर दिया था. क्योंकि वह ऐसे सीन में सहज फिल नहीं कर पाती हैं. हालांकि वह डायरेक्टर्स की क्रिएटिविटी का सम्मान करती है. लेकिन किसी भी हाल है मैं ऐसे सीन नहीं देना चाहती हैं.
