Posted inबॉलीवुड

अंडरवर्ल्ड डॉन की वजह से एक्ट्रेस को खानी पड़ी जेल की हवा, बना बनाया करियर हुआ खत्म

Monica Bedi Had To Go To Jail Because Of The Underworld Don.
Monica Bedi had to go to jail because of the underworld don.
Monica Bedi: 18 जनवरी 1975 को जन्मी मोनिका बेदी (Monica Bedi) ने 1990 के दशक से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की वजह से वह जल्द ही लोगों के दिलों में पहचान बनाने में कामयाब रही. लेकिन मोनिका बेदी (Monica Bedi) को शिखर की ऊंचाईयों पर पहुंचने की जल्दी थी. जिस वजह से कम उम्र में ही वह गलत लोगों के चक्कर में पड़ गई. आखिरकार इसकी कीमत उन्हें अपने करियर से चुकानी पड़ी.

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जुड़ा Monica Bedi का नाम

Monica Bedi
Monica Bedi

जानकारी के मुताबिक, मोनिका बेदी (Monica Bedi) का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जुड़ चुका है. साल 1990 में दोनों की मोहब्बत के चर्चे हर जगह थे. दोनों हमेशा साथ रहते थे. मीडिया रिपोट्स का दावा बै रि कई सालों तक मोनिका बेदी अबू सलेम के साथ विदेश में रहीं. एक्ट्रेस ने फर्जी पासपोर्ट के जरिये के जरिये कई देशों की यात्राएं की. वहीं, डॉन अबू सलेम के साथ बढ़ती नजदीकी की वजह से मोनिका बेदी का करियर चौपट होने लगा था.

साल 2002 में मोनिका बेदी (Monica Bedi) और अबू सलेम को साथ गिरफ्तार किया गया, दोनों को फर्जी दस्तावेज़ों और पासपोर्ट के इस्तेमाल के लिए पुर्तगाल से पकड़ा गया था. इसके बाद दोनों को कई साल जेल में बिताने पड़े.

Monica Bedi का करियर हुआ बर्बाद

जेल से छूटने के बाद मोनिका बेदी (Monica Bedi) ने अबू सलेम अंडरवर्ल्ड डॉन से दूरियां बना ली. फिर दोनों कभी साथ नहीं दिखाई दिए. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. किसी भी फिल्म निर्माता-निर्देशक ने उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लिया. वहीं, मोनिका बेदी काफी सालों बाद बिग बॉस में दिखाई दी थी. लेकिन शो से बाहर आने के बाद फिर से वह गुमनाम हो गई.

बहरहाल, मोनिका बेदी (Monica Bedi)  सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मोनिका बेदी ने कई बार अपने करियर चौपट होने की वजह डॉन के साथ करीबी को बताया है.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...