Nikki Tamboli: टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इन दिनों निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, हाल ही में निक्की तंबोली की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और फोटोज सामने आई हैं, जिनमें उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी हुई थी. इस दौरान वह अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ नजर आई थी. वहीं, निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने अपनी एक फोटो भी स्टोरी में शेयर की थी. जिसके बाद फैंस और ज्यादा परेशान हो गए हैं. चलिए तो आगे जानते हैं निक्की तंबोली को क्या हुआ?
Nikki Tamboli को क्या हुआ?
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की कुछ तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस हाल में देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो को देख फैंस घबरा गए और पूछने लगे कि एक्ट्रेस को क्या हुआ. जब अस्पताल के बाहर निक्की दिखीं तो मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा. इस पर निक्की बोलीं,’एक सिस्ट आ गया था. उसी का ट्रीटमेंट हुआ है.’
इसके बाद निक्की (Nikki Tamboli) धीरे-धीरे अरबाज का सहारा लेकर गाड़ी तक गईं और बैठ गईं. वहीं, अरबाज पटेल ने भी बाद में एक वीडियो शेयर कर फैंस को निक्की की हेल्थ अपडेट दी. अरबाज ने बताया कि निक्की की आंख में एक छोटा सा चालाजियन (एक तरह का सिस्ट) हो गया था.
अरबाज ने आगे बताया यह आंख के ऊपर होता है, जो कि अक्सर इंफेक्शन की वजह से होता है. अब निक्की की सर्जरी हो चुकी है, और वह दो दिन में ही ठीक हो जाएगी. अरबाज ने आगे कहा, अब निक्की बिल्कुल ठीक है.
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुई अरबाज और निक्की की प्रेमकहानी?
निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की प्रेम कहानी की शुरूआत ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ (2024) से शुरू हुई थी. हालांकि दोनों दोनों की पहली बातचीत 2021 के एक अनदेखे DM के जरिए हुई थी. लेकिन असल जिंदगी में दोनों का प्यार मराठी बिग बॉस के जरिये परवान चढ़ा. वहीं, बिग बॉस से बाहर आने के बाद अक्सर दोनों साथ देखे जाते थे. लंबे समय पहले ही दोनों अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म कर चुके हैं.
