Sunny Deol Rejected Movies: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि बॉर्डर के साथ सनी देओल ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं. जिसका नाम आज भी लोगों को मुंह जुबानी याद है. लेकिन सनी पाजी कई फिल्मों को ठुकरा भी चुके हैं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. चलिए तो आगे जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हें सनी देओल (Sunny Deol Rejected Movies) ने ठुकराया……..
1. पुकार (2000)
लिस्ट में पहला नाम राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘पुकार’ का है, जो कि बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर , माधुरी दीक्षित, नम्रता शिरोडकर, डैनी डेन्जोंगपा, शिवाजी साटम और ओम पुरी मुख्य लीड रोल में दिखाई दिए थे. लेकिन अनिल कपूर से पहले यह फिल्म सनी देओल (Sunny Deol Rejected Movies) को ऑफर हुई थी.
2. त्रिमूर्ति (1995)
लिस्ट में दूसरी फिल्म निर्देशक मुकुल आनंद की ‘त्रिमूर्ति’ है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, शाहरुख खान, अंजली जठार और प्रिया तेंदुलकर ने अभिनय किया है था. लेकिन मेकर्स फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol Rejected Movies) को लेना चाहते थे. लेकिन उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई. वहीं, मल्टीस्टारर फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ बहुत बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा था.
3.जानवर (1999)
इस लिस्ट में सुनील दर्शन की फिल्म ‘जानवर’ शामिल है. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार थे. लेकिन मेकर्स ने अक्षय से पहले यह फिल्म सनी देओल (Sunny Deol Rejected Movies) को ऑफर की थी. वहीं, बतौर लीड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने रोल निभाया था. वहीं, अक्षय कुमार के करियर के लिए यह फिल्म एक बड़ा टर्निंग पॉइंट थी. जिसने उनके करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया. फिल्म ने अपने बजट से कई गुना कमाई की.
4.कोयला (1997)
लिस्ट में राकेश रोशन की फिल्म कोयला भी शामिल है. फिल्म में शाहरूख खान मुख्य भूमिका में थे. लेकिन उनसे पहले सनी देओल को अप्रोच किया गया था. उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. इसके बाद शाहरूख खान को कोयला मिली. शाहरूख के साथ फिल्म में माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि जॉनी लीवर, अशोक सराफ, सलीम गौस, दीपशिखा और हिमानी शिवपुरी भी थे.
5.बादल (2000)
इस लिस्ट में आखिरी नाम फिल्म ‘बादल’ का है. हालांकि फिल्म में सनी देओल के भाई बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे. लेकिन बॉबी से पहले सनी को यह फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन डेट्स ना होने की वजह से सनी देओल को फिल्म छोड़नी पड़ी. बाद में फिल्म बॉबी की झोली में आ गिरी.
सगाई हुई, शादी नहीं…..बॉलीवुड–साउथ के ये 5 स्टार जिनका रिश्ता बीच में ही टूट गया
