Bollywood Flop Stars: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स एक फिल्म के लिए करोड़ों वसूलते हैं. इनकी फिस चुकाने तक के लिए मेकर्स कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. इसके बावजूद यह एक्ट्रर्स एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. इस लिस्ट में प्रभास से लेकर अक्षय कुमार (Bollywood Flop Stars) तक शामिल हैं. इन एक्टर्स ने लंबे समय से कोई एक हिट मूवी नहीं दी है. चलिए तो जानते हैं कौन-कौन सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं?
1.प्रभास (Prabhas)
लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Bollywood Flop Stars) शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन सुपरहिट फिल्मों से ज्यादा फ्लॉप फिल्में उनके नाम से जुड़ी हुई है. हालांकि ‘बाहूबली’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ उनकी बड़ी हिट रही हैं. बता दें कि हाल ही में प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज हुई. जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मेकर्स को निराश कर रहा है.
2. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
इस लिस्ट में दूसरा नाम हैंडसम कार्तिक आर्यन शामिल हैं. उनकी प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्में हिट रही हैं. लेकिन फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट ज्यादा लंबी है. गौरतलब है कि पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.
3.अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Bollywood Flop Stars) शामिल हैं. खिलाड़ी ने 90 के दशक से अब तक कई हिट फिल्में की है. इसके बावजूद लंबे समय से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई. अक्षय की ‘केसरी 2’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ औसत फिल्में रही. जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिव्यू मिला. इसके बावजूद अक्षय कुमार लगातार फिल्में कर रहे हैं.
4.सलमान खान (Salman Khan)
लिस्ट में चौथा नाम सलमान खान का शामिल है. उन्हें बेशक से फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही हैं. पिछले साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सलमान खान (Bollywood Flop Stars) की ‘सिकंदर’ फ्लॉप रही थी. वहीं, इस साल उनकी ‘बैटल ऑफ गलवान’ रिलीज होने वाली है. जिसके टीजर पर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं ही सामने आई है.
5.वरुण धवन (Varun Dhawan)
इस लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर वरूण धवन (Bollywood Flop Stars) का नाम है. खास बात यह है कि धवन की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट लंबी है. आखिरी बार वह ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में दिखाई दिए थे. जिसमें उन्होंने जान्हवी कपूर और सनाया मल्होत्रा के साथ मुख्य भूमिका में थे. अब वरूण बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे, टीजर में उनकी एक्टिंग देख फैंस का खून पहले से ही खौल उठा है.
