Posted inबॉलीवुड

कंगना रनौत को अपनी साड़ी नहीं देना चाहती ये फैशन डिजाइनर, बोलीं – ‘उतरवा दो अभी…..’

This Fashion Designer Did Not Want To Give Her Saree To Kangana Ranaut.
This fashion designer did not want to give her saree to Kangana Ranaut.

Kangana Ranaut: एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में कंगना ने उस पुरानी घटना के बारे में बात की, जब उन्हें मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने ब्रांड के कपड़े पहनने से मना कर दिया था. उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर इस घटना को याद किया. कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, यह भेदभाव अब तक उन्हें अंदर तक परेशान करता है.

Kangana Ranaut ने क्या लिखा?

कंगना (Kangana Ranaut) के इस बयान के सामने आने के बाद लोगों में हैरानी देखने को मिली. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लगातार कई कमेंट्स किए और अपनी बात को विस्तार से समझाया. कंगना ने लिखा कि जब भी किसी सेलेब्रिटी की तस्वीरों में किसी डिजाइनर का आउटफिट नजर आता है, तो आमतौर पर डिजाइनर और उनका ब्रांड उसे प्रमोट करने में बेहद उत्साहित रहते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी ने मसाबा या उनके ब्रांड हैंडल्स को उन तस्वीरों का इस्तेमाल करते देखा है, जबकि वह तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर वायरल थीं. कंगना ने यह भी पूछा कि आखिर उन फोटोज़ को प्रमोट क्यों नहीं किया गया या स्टाइलिस्ट ने उन्हें टैग तक क्यों नहीं किया.

एक्ट्रेस (Kangana Ranaut) ने आगे बताया कि उस समय उनकी फिल्म ‘तेजस’ रिलीज होने वाली थी और वह राम जन्मभूमि दर्शन के लिए जाना चाहती थीं. इसी वजह से उन्होंने उसी स्टाइलिस्ट से अनुरोध किया था, जो उन्हें फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स के लिए स्टाइल कर रही थी, ताकि वह दर्शन यात्रा के दौरान भी उनकी मदद कर सके.

Kangana Ranaut: मुझे बहुत दुख हुआ

कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे कहा, “मुझे परवाह नहीं कि स्टाइलिस्ट और डिजाइनरों ने मुझे ब्लाक कर दिया है. लेकिन इस बात से मुझे बहुत दुख पहुंचा. क्योंकि मसाबा ने ही पहले मेरे पास प्रमोश के लिए कपड़े भेजे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें मालूम हुआ है कि यह कपड़े राम जन्मभूमि के लिए है तो उन्होंने स्टाइलिस्ट से कहा कि वह उनके कपड़े ना पहने.

स्टाइलिस्ट इस बात से इतनी शर्मिदा थी की किसने मुझसे चुपके से कहा कि मैं मसाबा और उनके कपड़े को पोस्ट में टैग ना करूं. लेकिन जब मुझे इस बात का पता लगा था, तब तक मैं तैयार हो चुकी थी. रामजन्म भूमि के लिए निकल चुकी थी. मुझे इस बात से काफी दुख पहुंचा. लेकिन यह सब पचाना बहुत मुश्किल था। नफ़रत, कड़वाहट, भेदभाव, छी, कितना गंदा!! आज भी सोचकर उल्टी आती है. 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...