Sara Arjun : धुरंधर की एक्ट्रेस सारा अर्जुन पिछले दिनों से काफी चर्चा में हैं. फिल्म में उनकी सादगी और अदाएं फैंस को काफी पसंद आई. ऑनस्क्रीन भी रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया. अब दर्शक चाहते हैं कि दोनों फिर से एक और फिल्म करें. लेकिन उस से पहले सारा (Sara Arjun) ने अपने फेवरेट एक्टर के बारे में बताया है. लेकिन वह बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह नहीं हैं बल्कि साउथ सुपरस्टार हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कौन है सारा अर्जुन का पसंदीदा स्टार?
कौन हैं Sara Arjun का फेवरेट स्टार?
दरअसल, हाल ही में Sara अर्जुन (Sara Arjun) से नई तेलुगु फिल्म Euphoria के ट्रेलर लॉन्च सवाल पूछा गया था कि उनका फेवरेट तेलुगु (टॉलीवुड) एक्टर कौन है? तो उन्होंने अपने धुंरधर के हीरो का नाम नहीं लिया. सारा ने कहा, “बहुत सारे हैं, चुनना मुश्किल है.” फिर उन्होंने जवाब दिया कि, “लेकिन अभी मैं Vijay Deverakonda को बहुत पसंद करती हूं.”
फिल्म धुंरधर करने के बाद सारा अर्जुन (Sara Arjun) के सितारे सातवें आसमान पर है. छोटी उम्र में ही उन्होंने वो सफलता पाई है, जिसे पाने में कई सितारों की पूरी जिंदगी लग जाती है. रणवीर सिंह के साथ उन्होंने ऐसी एक्टिंग की, अब वह खुद करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं.
धुंरधर ने कितनी की कमाई?
रिलीज होने के बाद से धुंरधर की कमाई में इजाफा होता गया. अब तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1283 करोड़ रुपये पार हो चुका है. जबकि भारत में 989.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा. लिहाजा, धुंरधर ने कुल टोटल 45 दिनों में वर्ल्डवाइड 1283.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
धुंरधर के बाद सारा अर्जुन (Sara Arjun) के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. फिलहाल, वह एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. डेब्यू फिल्म की सफलता के बाज उनका पूरा ध्यान अब आने वाले करियर भी है. वहीं, सारा की दिली ख्वाहिश है कि उन्हें Vijay Deverakonda के साथ भी काम करने का मौका मिले. अब देखने वाली बात है कि उनकी यह ख्वाहिश कब तक पूरी होगी.

