Team India: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेले. लेकिन खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इसके बावजूद उनकी टीम में जगह पक्की नहीं होती है. कभी यह खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) का भविष्य कहे जा रहे थे. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. अब लंबे समय से वह इंडियन टीम में फिर से खेलने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन ही उनके करियर का ग्रहण बन गया. चलिए तो जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में……..
दाएं हाथ के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे (ODI) डेब्यू 6 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. भारत के लिए आखिरी बार उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए देखा गया था. हालांकि पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वाड में जगह नहीं मिली. अब माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में भी गायकवाड़ को वनडे सीरीज में जगह मिलना मुश्किल है.
2. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में किया था. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक (134) जड़ा था, और भारत के लिए डेब्यू में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) का अगला सुपस्टार माने जा रहे थे. लेकिन साल 2021 में उनके करियर को ग्रहण लग गया.
पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार इंडियन टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ 25 जुलाई 2021 को आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. लेकिन लगातार खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से बाहर हो गए. गौरतलब है कि शॉ ने अंतिम वनडे मैच 23 जुलाई 2021 और आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर 2020 को खेला था.
3. रियान पराग
रियान पराग ने भारत (Team India) के लिए सिर्फ 1 वनडे मुकाबला खेला है. जबकि 9 टी20i मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत रहा. बता दें कि रियान ने एक वनडे मुकाबले में तीन विकेट लिए और बल्ले से 15 रन बनाने में भी कामयाब रहे. वहीं, 9टी20 मैचों की 6 पारियों में 106 रन जोड़े. गौरतलब है कि टीम इंडिया की कोचिंग गौतम गंभीर के हाथों में आने के बाद से ही रियान पराग की जगह खतरे में पड़ गई है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर 2024 में खेला था, जिसमें उन्होंने 34 रन कूटे थे.
न्यूजीलैंड से पहली ODI सीरीज की हार का कारण हैं ये 5 खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बने मुसीबत
