Posted inबॉलीवुड

खतरे में पड़ी अक्षय कुमार की जान? कार का हुआ खतरनाक एक्सिडेंट, वायरल हुआ वीडियो

Is Akshay Kumar'S Life In Danger? His Car Was Involved In A Dangerous Accident
Is Akshay Kumar's life in danger? His car was involved in a dangerous accident

Akshay Kumar: बॉलीवुड से स्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार की कार का सोमवार (19 जनवरी) की शाम को बुरी तरह एक्सिडेंट हो गया. इस घटना के दौरान अक्षय (Akshay Kumar) के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी साथ थी. यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि इस एक्सिडेंट को लेकर अभिनेता ने अभी तक कोई अपडेट नहीं दी है. वहीं, फैंस भी चिंता में हैं कि स्टार खिलाड़ी की हालत कैसी है? चलिए तो आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

कैसे हुआ Akshay Kumar की कार का एक्सीडेंट?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के काफिले की एक गाड़ी का मुंबई में एक्सिडेंट हुआ है. यह हादसा तब हुआ, जब एक्टर और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर की ओर जा रहे थे. तभी एक एस्कॉर्ट गाड़ी को ऑटो वाले ने टक्कर मार दी. हालांकि, उस ऑटो को भी पीछे से कार ने धक्का मारा था. जिस वजह से ऑटो ने अपना कंट्रोल खो दिया, औक अक्षय की कार में टक्कर जा लगी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का आगे का हिस्सा बिल्कुल डैमेज हो गया. वहीं, अक्षय की एस्कॉर्ट कार का भी नुकसान हुआ.

Akshay Kumar की कैसी है हालत?

इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार और ऑटो की हालत देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. क्योंकि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि हादसे के वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मौजूद थे कि नहीं. वायरल हुए वीडियो में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना नहीं दिखाई दे रहे हैं. फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि दोनों सेफ हो और हादसे में उन्हें कुछ ना हुआ हो. वहीं, अभी तक खिलाड़ी की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

पुलिस अधिकारी ने की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँच गए और स्थिति को नियंत्रित कर लिया. अभी तक घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एस्कॉर्ट कार एक तरफ़ पलटी हुई नजर आ रही है, वहीं ऑटो-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त और ऊपर से दबा हुआ दिख रहा है. सौभाग्य की बात यह है कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...