Dhanush: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) इन दिनों मृणाल ठाकुर के साथ अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जल्द ही दोनों स्टार्स सात फेरे लेने वाले हैं. हालांकि अभी तक इन खबरों पर मृणाल और ना ही धनुष की कोई प्रतिक्रियां सामने आई है. बता दें कि धनुष (Dhanush) ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी रचाई थी. लेकिन साल 2024 में दोनों का तलाक हो गया. साउथ स्टार के इस शादी से दो बच्चे हैं. चलिए तो जानते हैं उनके दोनों बच्चे कितनी बड़े हैं और क्या करते हैं?
Dhanush के दोनों बेटे क्या करते हैं?
रजनीकांत के पूर्व दामाद धनुष (Dhanush) के दो बच्चे हैं, यात्रा और लिंगा. उनके बड़े बेटे 20 साल और छोटे बेटे की उम्र 16 साल है. धनुष को अक्सर उनके बड़े बेटे के साथ देखा गया है. 20 साल के यात्रा ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली है. लेकिन वह अपने पिता की तरह एक्टिंग करेंगे या नहीं अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं है. वहीं, धनुष के छोटे बेटे की बात करें तो लिंगा अभी पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें भी कई फिल्मी इंवेट्स में अपने पापा के साथ देखा गया है.
बेशक से धनुष और ऐश्वर्या अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों मिलकर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. दोनों ही अपनी बिजी लाइफ होने के बावजूद अपने बच्चों की ध्यान रखते हैं, और उन्हें पूरा टाइम देते हैं. गौरतलब है कि धनुष के दोनों बेटे त्योहारों पर भी अपने नाना रजनीकांत के घर जाते हैं. इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.
मृणाल ठाकुर और धनुष कब लेंगे फेरे?
मृणाल ठाकुर और धनुष की अफेयर की खबरें बीते साल 2025 में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर से उड़ी थी. इस दौरान दोनों एक साथ करीब नजर आए थे. अब दोनों अपनी शादी की वजह से चर्चाओं में हैं. अब दावा किया जा रहा है कि दिनों 14 फरवरी 2026 को शादी करने वाले हैं. हालांकि, दोनों एक निजी फंक्शन में सात फेरे लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृणाल और धनुष की शादी में करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल होंगे.
बॉलीवुड के वो 5 खलनायक, जिन्होंने अपनी खूबसूरत बेटियों को दुनिया से छिपाया