Team India: भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रे हैं. हालांकि वह खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हुए थे. हालांकि, अब भी उनके पास वक्त है. अगर वह आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम (Team India) में उनकी वापसी हो सकती है. वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी उम्र अब संन्यास लेने वाली हो चुकी है. ऐसे में उनका टीम में कमबैक होना मुश्किल है. चलिए तो आगे जानते हैं कौन है ये 3 खिलाड़ी?
1. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)
ईशांत शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था. वह विदेशी पिचों पर इंडियन टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाते थे. उन्होंने इस दौरान अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. टेस्ट मैचों की 11 बार पारियों में उन्होंने 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अपना नाम लिख दिया था. बता दें कि ईशांत शर्मा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था. उन्होंने अपने करियर में 311 विकेट टेस्ट में, वनडे में 115 वनडे और टी20 क्रिकेट में 8 विकेट लिए हैं.
2. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
अजिंक्य रहाणे अब 38 साल के हो चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी असंभव है. उन्होंने भारत के लिए 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काबिले तारीफ कप्तानी की थी. इसके अलावा रहाणे का 2023 WTC फाइनल में प्रदर्शन यादगार रहा. लेकिन साल 2023 से वह टीम इंडिया से बाहर हो गए. कारण था उनका खराब प्रदर्शन. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. हालांकि रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2024-25) में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नामुनकिन है.
3.युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
युजवेंद्र चहल भारत सीमित ओवरों के शानदार लेग-स्पिनर के रूप में जाने जाते थे. चहल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं. लेकिन साल 2023 के बाद वह टीम इंडिया में नहीं दिखाई दिए हैं. हालांकि 2017-2023 के बीच वह भारतीय टीम के भरोसेमंद स्पिनर रहे हैं. लेकिन 2023 में वह लगातार टीम इंडिया से बाहर रहे. इसके बाद वह घरेलू या काउंटी क्रिकेट के साथ आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए हैं. चहल ने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं.
जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को रूलाया, उसी के लिए विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, गिफ्ट में दी खास चीज
