Posted inबॉलीवुड

अंबानी से कम नहीं हैं अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ में बना है यह खास सोने का टॉयलेट

Amitabh Bachchan Is No Less Wealthy Than The Ambani Family; His House 'Jalsa' Has This Special Gold Toilet.
Amitabh Bachchan: सोशल मीडिया पर इन दिनों 2016 का ट्रेंड कर रहा है. खास बात यह है कि आम लोगों के साथ बॉलीवुड सितारे भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. दरअसल, 2016 वो साल है जिसमें लोग अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. अब तक कई करीना कपूर से लेकर उर्फी जावेद तक सोशल मीडिया पर 2016 की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.
अब उसी राह पर आगे चलते हुए विजय वर्मा (Vijay Varma) ने अपनी 2016 की यादें फैंस के साथ बांटी हैं. जिनसे यह पता लग गया है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में अंबानी परिवार की तरह सोने का बाथरूम है.

विजय वर्मा साल 2016 की ताजा की यादें

साल 2016 में विजय वर्मा (Vijay Varma) को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिला था. वह फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आए थे. उन्होंने इस फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 2016 मेरे लिए एक तरह से मील का पत्थर वाला साल था.. मुझे बिग बी और शूजीत दा के साथ फिल्म पिंक में प्यारी कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला. भगवान सचिन तेंदुलकर से मिला. बच्चन के घर गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी ली.

आगे उन्होंने लिखा, जिम बडीज़ सनाया मल्होत्रा और फातिमा शेख तो बनाया. अपने हीरो इरफान पठान से मिला और तिग्मांशु धूलिया सर के साथ यारा पर काम किया. उन्होंने कहा, कुल मिलाकर  2016 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा.

अमिताभ के गोल्डन टॉयलेट पर फैंस की रूकी नजर

सभी की नजरें विजय वर्मा की उस सेल्फी पर रूक गई है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में मौजूद गोल्डन टॉयलेट सीट के साथ नजर आ रहे हैं. सेल्फी लेते हुए विजय मुस्कुरा रहा हैं. अमिताभ बच्चन के टॉयलेट में एक गोल्डन कुर्सी पर नजर आ रही है. अब विजय वर्मा की ये सेल्फी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. यूजर्स कह रहे हैं कि अमिताभ तो अंबानी के जितने अमीर हैं. 

कैसा है गोल्डन टॉयलेट वाला घर?

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि गोल्डन टॉयलेट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर जलसा में हैं. जो कि बहुत ही खूबसूरत है. अक्सर बीग बी अपने आलिशन घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन का घर ‘जलसा’ मुंबई के जुहू में स्थित, दो मंजिला बंगला है. जिसकी कीमत करीब 100 से 120 करोड़ है. जबकि ह लगभग 10,000 वर्ग फुट में बना हुआ. 

तमन्ना से ब्रेकअप के एक हफ्ते बाद ही विजय वर्मा को मिला नया ‘पार्टनर’, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस का तोड़ा दिल!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...