1.जसप्रीत बुमराह
लिस्ट में पहला नाम भारतीय तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है. उनकी पहचान भारत का नंबर वन बॉलर के रूप में होती है. बुमराह की खासियत है सटीक गेंदबाजी और मुश्किल मैच में भी विकेट निकालना. इस वजह से वह टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट में अहम गेंदबाज हैं. लेकिन माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के बाद वह टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वह अपने बढ़के वर्कलोड की वजह से यह फैसला ले सकते हैं. बीसीसीआई भी उन्हें सपोर्ट करेगी.
2.कुसल परेरा
इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुसल परेरा का नाम अंकित है. वह एक आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. परेरा ने जनवरी 2025 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सिर्फ 46 गेंदों में 101 रम का पहला और शतक जड़ा. साथ ही 2000+ रन बनाने वाले पहले श्रीलंका बल्लेबाज बने. अब माना जा रहा है. कुसल परेरा के लिए आगामी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
3. मार्कस स्टोयनिस
लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस मौजूद हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ऑलराउंडर में से एक हैं, जो कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी और डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में 2 अर्धशतक और 6 विकेट लिए थे. हालांकि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, अब वह टी20 फॉर्मेट में लंबे समय से कमाल कर रहे हैं. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मार्कस स्टोयनिस भी अपने वर्कलोड की वजह से टी20 फॉर्मेट से संन्यास का फैसला कर सकते हैं.
4. जॉनसन चार्ल्स
5. आदिल रशीद
पांचवें और आखिरी नंबर पर इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी आदिल रशीद भी शामिल हैं. उनका नाम दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है. आदिल रशीद इंग्लैंड के एक प्रमुख और और बेस्ट लेग स्पिनर हैं. वह सीमित ओवरों में अपने प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते हैं. आदिल रशीद टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. अब वह भी विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.
साल 2026 में संन्यास लेने वाले हैं ये 3 खिलाड़ी, लंबे समय से टीम इंडिया से हैं बाहर
