Basant Panchami 2026: माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक इस दिन से वसंत ऋतु का आगाज होता है, और मां सरस्वती का पूजन किया जाता है. यह पर्व विशेषकर विद्यार्थियों, कलाकारों, संगीत, साहित्य और ज्ञान से जुड़े लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. चलिए तो जानते हैं इस साल 2026 में बसंत पंचमी (Basant Panchami 2026) का शुभ मुहूर्त क्या है और पूजा विधि.
Basant Panchami 2026: पंचमी तिथि और उदया तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी (Basant Panchami 2026) तिथि इस साल 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी, जो कि अर्धरात्रि 02:28 बजे से प्रारंभ होगी. इसका समापन 24 जनवरी को अर्धरात्रि 01:46 बजे होगा.
क्या है बसंत पंचमी का धार्मिक महत्व?
शुभ मुहूर्त
23 जनवरी 2026 के दिन मां सरस्वती पूजा के लिए प्रात: 6.43 बजे से दोपहर 12.15 का सबसे शुभ है. इसी समय पर मां की पूजा विधि-विधान से करना उत्तम माना जाता है.
पूजा विधि:
सरस्वती वंदना
या वीणा वरदण्डमण्डित करा, या श्वेत पद्मासना.
या ब्रह्माच्युत शंकर प्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता.
सा मां पातु सरस्वती भगवती, नि:शेषजाड्यापहा॥
मां सरस्वती मंत्र जाप
‘ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः’ मंत्र का जाप करें. जबकि नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से विद्या, बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है.
