Posted inक्रिकेट

अगर टीम इंडिया को जीतना है 2027 वर्ल्ड कप, इन 3 खिलाड़ियों की करनी होगी वनडे टीम से छुट्टी

If Team India Wants To Win The Odi World Cup 2027, They Will Have To Drop These 3 Players.
If Team India wants to win the ODI World Cup 2027, they will have to drop these 3 players.
ODI World Cup 2027: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसमें कीवी टीम ने भारत को शर्मनाक हार थमाई. इस हार की बाद टीम इंडिया की खूब अलोचना हो रही है. न्यूजीलैंड से मिली इस हार के बाद भारत को सोच-समझ कर 2027 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2027) के लिए रणनीति बनानी होगी. टूर्नामेंट से पहले हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो कि वनडे टीम में फिट नहीं बैठते हैं. अगर भारतीय टीम को वनडे विश्व कप 2027 (ODI World Cup 2027) जीतना है तो इन तीन खिलाड़ियों को तुंरत ड्रॉप करना पड़ेगा.

1.नीतीश कुमार रेड्डी

लिस्ट में पहला नाम नीतीश कुमार रेड्डी का है. उनका टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. लेकिन वनडे में वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में नीतीश कुमार रेड्डी को वांशिगटन सुंदर की जगह टीम में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और फिफ्टी जड़ी. इसके बावजूद इतिहास की किताब उठा कर देखें तो उन्होंने 4 वनडे में सिर्फ 100 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) में किसी और खिलाड़ी को आजमाना चाहिए.

2. रविंद्र जडेजा

इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल हैं. वह भारत से सबसे सफल और बेस्ट ऑलराउडर्स में से एक माने जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में वह गेंद और बल्ले, दोनों से अपना योगदान देने में नाकामयाब रहे. वहीं, साल 2025 में जडेजा ने 10 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 106 रन बनाए और 12 विकेट लिए. अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 में उनका रहना मुश्किल है.

3. प्रसिद्ध कृष्णा

लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबह पर भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं. उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके मिल रहे हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वह 3 मुकाबलों में सिर्फ 3 ही विकेट ले पाए. हालांकि, वह कोच गंभीर की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. लिहाजा, वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) से उनका बाहर होना तय माना जा रहा है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है.

रोहित और विराट का टीम इंडिया में होने जा रहा है डिमोशन, BCCI जल्द करेंगी बड़ा ऐलान

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...