Posted inबॉलीवुड

जाकिर खान ने कॉमेडी से लिया लंबा ब्रेक, जानिए कितनी है नेटवर्थ और कहां-कहां से करते हैं कमाई?

Zakir Khan Has Taken A Long Break From Comedy; Find Out What His Net Worth Is And Where He Earns His Income From?
Zakir Khan has taken a long break from comedy; find out what his net worth is and where he earns his income from?

Zakir Khan : मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) फैंस के फेवरेट हैं. जिस वजह से वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अब जाकिर खान ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया है. दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन ने कहा है कि वह लगभग 3-4 सालों के ब्रेक ले रहे हैं. इस टाइम का वह अपनी सेहत पर ध्यान देने में करेंगे. इसी बीच उनकी नेटवर्थ पर चर्चा होने लगी है. चलिए तो आगे जानते हैं कि जाकिर खान (Zakir Khan) कहां-कहां से और कितनी कमाई करते हैं.

कैसे मशहूर हुए जाकिर खान?

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) फिलहाल अपने कॉमेडी स्पेशल ‘पापा यार’ टूर पर हैं. उन्होंने हैदराबाद शो के दौरान अपने काम से 3,4 साल का ब्रेक लेने का ऐलान किया. ज़ाकिर खान की टीम के मुताबिक, कॉमेडियन ने स्वास्थ्य समस्याओं और निजी कारणों की वजह से लंबी छुट्टियां ली है, जो कि साल 2030 तक चलने वाली है.

कितनी है Zakir Khan की नेटवर्थ ?

जाकिर खान (Zakir Khan) का जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर में हुआ था. वह एक संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके दादा मोइनुद्दीन खान सारंगी के उस्ताद थे. इसलिए बचपन से ही जाकिर का रूझान संगीत की तरफ ज्यादा रहा. उन्होंने शुरूआत में संगीत की शिक्षा ली और सितार में डिप्लोमा लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाकिर खान की नेटवर्थ 26.6 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन से भी आता है. इसके अलावा ओटीटी स्पेशल, यूट्यूब एड्स, पॉडकास्ट कॉलेबोरेशन और वेब सीरीज और स्टैंअप शो टूर से वह हर साल मोटी कमाई करते हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...