Zakir Khan : मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) फैंस के फेवरेट हैं. जिस वजह से वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अब जाकिर खान ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया है. दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन ने कहा है कि वह लगभग 3-4 सालों के ब्रेक ले रहे हैं. इस टाइम का वह अपनी सेहत पर ध्यान देने में करेंगे. इसी बीच उनकी नेटवर्थ पर चर्चा होने लगी है. चलिए तो आगे जानते हैं कि जाकिर खान (Zakir Khan) कहां-कहां से और कितनी कमाई करते हैं.
कैसे मशहूर हुए जाकिर खान?
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) फिलहाल अपने कॉमेडी स्पेशल ‘पापा यार’ टूर पर हैं. उन्होंने हैदराबाद शो के दौरान अपने काम से 3,4 साल का ब्रेक लेने का ऐलान किया. ज़ाकिर खान की टीम के मुताबिक, कॉमेडियन ने स्वास्थ्य समस्याओं और निजी कारणों की वजह से लंबी छुट्टियां ली है, जो कि साल 2030 तक चलने वाली है.
जाकिर खान (Zakir Khan) भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक और अभिनेता हैं। अपनी देसी बोलचाल, आम जिंदगी से जुड़ी कहानियों और ‘सख्त लौंडा’ की पहचान के चलते उन्होंने खास लोकप्रियता हासिल की. कॉमेडी सेंट्रल की प्रतियोगिता जीतने के बाद जाकिर चर्चा में आए और मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले कॉमेडियन बनकर इतिहास रच दिया. स्टैंड-अप कॉमेडी के साथ-साथ उन्होंने अमेज़न प्राइम वीडियो पर हक से सिंगल, कक्षा ग्यारहवीं और तथास्तु जैसे स्पेशल्स भी पेश किए हैं.
W,W,W,W,W,W…..टी20 का मजाक बन गया, सिर्फ 6 रन पर ऑल-आउट, बांग्लादेशी टीम ने रचा इतिहास
कितनी है Zakir Khan की नेटवर्थ ?
जाकिर खान (Zakir Khan) का जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर में हुआ था. वह एक संगीतकार परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके दादा मोइनुद्दीन खान सारंगी के उस्ताद थे. इसलिए बचपन से ही जाकिर का रूझान संगीत की तरफ ज्यादा रहा. उन्होंने शुरूआत में संगीत की शिक्षा ली और सितार में डिप्लोमा लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाकिर खान की नेटवर्थ 26.6 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन से भी आता है. इसके अलावा ओटीटी स्पेशल, यूट्यूब एड्स, पॉडकास्ट कॉलेबोरेशन और वेब सीरीज और स्टैंअप शो टूर से वह हर साल मोटी कमाई करते हैं.