Palash Mucchal: बॉलीवुड फिल्ममेकर और संगीतकार पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना से सगाई टूटने के बाद चर्चा में आए पलाश अब एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली निवासी वैभव माने ने पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत सांगली जिला पुलिस में दर्ज कराई गई है।
Palash Mucchal पर लगा 40 लाख की ठगी का आरोप

दरअसल, भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना से ब्रेकअप के बाद म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर गंभीर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में पलाश के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति से 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि शिकायत के आधार पर शुरुआती जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज में बेंच गर्म करता रह जाएगा ये खूंखार खिलाड़ी, प्लेइंग XI में सूर्या- गौतम नहीं दे रहे जगह
स्मृति के दोस्त ने लगाए आरोप
यह शिकायत 34 वर्षीय एक्टर और प्रोड्यूसर विद्यान माने ने दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव माने स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त बताए जा रहे हैं और पेशे से एक फिल्म फाइनेंसर हैं। शिकायत में वैभव ने दावा किया है कि जब पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) सांगली आए थे, तब स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने दोनों की पहचान कराई थी। इसके बाद पलाश ने एक फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये लिए।
क्या है आरोप?
माने ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पलाश मुच्छल (Palash Mucchal) ने उनसे एक फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश करने को कहा था और बदले में उन्हें एक अहम भूमिका देने का वादा किया गया था। माने का दावा है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में कुल 40 लाख रुपये लगाए, लेकिन न तो फिल्म कभी शुरू हुई और न ही निवेश की गई राशि उन्हें वापस की गई।
₹40 lakh fraud row hits music composer Palash Muchhal. A film financier has filed a complaint in Sangli, alleging he was cheated in a movie deal after being promised returns and a role. Police inquiry underway as controversy escalates. pic.twitter.com/cNcouVCg1H
— Sapna Madan (@sapnamadan) January 22, 2026
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. सरफराज खान का फिर गरजा बल्ला, ठोकी तूफानी सेंचुरी
