कितने पढ़े-लिखे हैं अहान शेट्टी?

बॉर्डर पर भूत बनकर 48 साल भी ड्यूटी करता है फौजी, मरने के बाद भी मिलती है साल में 2 महीने छुट्टी
एक्टिंग के अलावा किस में माहिर हैं आहान शेट्टी?
आहान शेट्टी (Ahaan Shetty) की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी गहरी रूचि थी. बचपन से ही वह खेलों में एक्टिव रहे हैं. बता दें कि आहान फुटबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके अलावा आहान का सपना आर्मी में जाकर देश की सेवा करना भी था. लेकिन किस्मत कुछ और ही चाहती थी, और उन्हें एक्टिंग की दुनिया में मौका मिला. पहले तड़प अब बॉर्डर 2 करने के बाद आहान शेट्टी फैंस के फेवरेट बन गए हैं.
कब किया था इंडस्ट्री में डेब्यू?
साल 2021 में अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) की एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है रिलीज हुई, जो कि तेलुगु हिट ‘आरएक्स 100’ का हिंदी रीमेक थी. मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में अहान ने ‘इशाना’ नामक किरदार निभाया था. जिसकी एक्टिंग और मासूमित ने पर्दे पर आग लगा दी थी. अब 4 साल बाद आहान सनी देओल की क्लासिक फिल्म बॉर्डर 2 में दिखाई दे रहे हैं.
Aryan Khan की फ्रेंडलिस्ट में हैं ये 7 स्टारकिड्स, कई तो आज बॉलीवुड में बन चुके हैं फेमस नाम
