Posted inबॉलीवुड

कितने पढ़े-लिखे हैं आहान शेट्टी? सेना में भर्ती होने का सपना कैसे टूटा, जानें सबकुछ

कितने पढ़े-लिखे हैं आहान शेट्टी? सेना में भर्ती होने का सपना कैसे टूटा, जानें सबकुछ
Ahaan Shetty: बॉर्डर 2 (Border 2) सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म से दर्शकों की भावना जुड़ी हुई है. वहीं, फिल्म का हर किरदार फैंस के बीच छाया हुआ है. सनी देओल, आहान शेट्टी से लेकर वरूण धवन तक की चर्चा हो रही है. अगर अहान शेट्टी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक्शन रोमांटिक फिल्म तड़प से की थी. लेकिन अब हम आपको आहान शेट्टी (Ahaan Shetty) के बारे में सबकुछ बताएंगे, कहां से उन्होंने पढ़ाई की और कहां तक की है…..

कितने पढ़े-लिखे हैं अहान शेट्टी?

How Educated Is Ahaan Shetty? How Did His Dream Of Joining The Army Get Shattered?
How Educated Is Ahaan Shetty? How Did His Dream Of Joining The Army Get Shattered?
30 साल के आहान शेट्टी (Ahaan Shetty) पढ़ाई-लिखाई में बचपन से अच्छे रहे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे, मुंबई से की है. इसके बाद उन्होंने यूएस के एक यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन की. इस दौरान उन्होंने एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की.

बॉर्डर पर भूत बनकर 48 साल भी ड्यूटी करता है फौजी, मरने के बाद भी मिलती है साल में 2 महीने छुट्टी

एक्टिंग के अलावा किस में माहिर हैं आहान शेट्टी?

आहान शेट्टी (Ahaan Shetty) की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी गहरी रूचि थी. बचपन से ही वह खेलों में एक्टिव रहे हैं. बता दें कि आहान फुटबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके अलावा आहान का सपना आर्मी में जाकर देश की सेवा करना भी था. लेकिन किस्मत कुछ और ही चाहती थी, और उन्हें एक्टिंग की दुनिया में मौका मिला. पहले तड़प अब बॉर्डर 2 करने के बाद आहान शेट्टी फैंस के फेवरेट बन गए हैं.

कब किया था इंडस्ट्री में डेब्यू?

साल 2021 में अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) की एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है रिलीज हुई, जो कि तेलुगु हिट ‘आरएक्स 100’ का हिंदी रीमेक थी. मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में अहान ने ‘इशाना’ नामक किरदार निभाया था. जिसकी एक्टिंग और मासूमित ने पर्दे पर आग लगा दी थी. अब 4 साल बाद आहान सनी देओल की क्लासिक फिल्म बॉर्डर 2 में दिखाई दे रहे हैं.

Aryan Khan की फ्रेंडलिस्ट में हैं ये 7 स्टारकिड्स, कई तो आज बॉलीवुड में बन चुके हैं फेमस नाम

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...