Hindu Cricketers: भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बांग्लादेश बाहर हो गया है. ऐसे में वो सभी हिंदू क्रिकेटर्स चर्चा में आ गए हैं, जो कि सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. चलिए तो जानते हैं उन 5 हिंदू क्रिकेटर्स के बारे में, जो कि बांग्लादेश (Hindu Cricketers) के लिए खेलते हैं.
1. लिटन दास (Litton Das)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट की कप्तानी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास को दी गई थी. लिटन एक बांगाली हिंदू क्रिकेटर (Hindu Cricketers) हैं, जो कि तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं. लिटन दास अब तक बांग्लादेश के लिए 50 से ज्यादा टेस्ट, 90 से ज्यादा वनडे और 100 से ज्यादा टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2019 में हिंदू रीति-रिवाजों से संचिता से शादी रचाई थी.
2. सौम्या सरकार (Soumya Sarkar)
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार लिटन दास (Hindu Cricketers) की तरह बंगाली-हिंदू क्रिकेटर हैं, जो कि हर फॉर्मेट में अपना करिश्मा बिखेर चुके हैं. सौम्य सरकार ने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए अहम पारियां खेली हैं. उन्होंने अब तक बांग्लादेश क्रिकेट के लिए 16 टेस्ट, 79 वनडे और 87 टी20i मुकाबले खेले हैं. वहीं, बांग्लादेशी क्रिकेटर सौम्य सरकार ने प्रियोन्ती देबनाथ पूजा (Priyontee Debnath Puja) से 27 फरवरी 2020 को शादी की थी.
3. आलोक कपाली (Alok Kapali)
आलोक कपाली एक बांग्लादेशी क्रिकेटर (Hindu Cricketers) हैं, जो कि एक बेस्ट ऑलराउंडर है. आलोक बांग्लादेश के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. बता दें कि आलोक कपाली ने एकमात्र शतक भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में जड़ा था. इसके बाद वह बागी क्रिकेट लीग ICL (इंडियन क्रिकेट लीग) के साथ जुड़ गए. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनपर बैन भी लगाया.
4. तपश बैस्य (Tapash Baisya)
तपश बैश्य एक पूर्व बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. जिन्होंने ने टेस्ट और वनडे में बांग्लादेश में प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, कभी भी उन्होंने खुलकर हिंदू धर्म को नहीं अपनाया. लेकिन उनकी पृष्ठभूमि को अक्सर हिंदू समुदाय से जोड़ा गया है. बता दें कि तपशय बैस्य 2000 दशक में अपनी टीम के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज थे.
5. धिमन घोष (Dhiman Ghosh)
लिस्ट में पांचवा और आखिरी नंबर पर बांग्लादेश के क्रिकेटर धिमन घोष का नाम शामिल है. हालांकि, उनका करियर बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज बेहद छोटा रहा. गौरतलब है कि धिमन घोष ने 2008 में बांग्लादेश के लिए 14 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था.
