Posted inबॉलीवुड

Daughters of Bollywood Actresses: मां से भी ज्यादा खूबसूरत? इन 3 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बेटियों ने लूटी महफिल

Beautiful Daughters Of Bollywood Actresses
Beautiful daughters of Bollywood actresses
Daughters of Bollywood Actresses: बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं, जिनकी बेटियां अपनी मां से भी अधिक खूबसूरत और बोल्ड हैं. जिनकी एक झलक देखकर फैंस भी मदहोश हो जाते हैं. खास बात यह है कि कुछ बेटियां अपनी मां की तरह ही इंडस्ट्री में अपना करियर बना रही हैं. इन सितारों की बेटियां हमेशा स्टाईल की वजह से चर्चाओं में रहती हैं. चलिए तो आज जानते हैं ऐसी ही 3 एक्ट्रेसेस (Daughters of Bollywood Actresses) के बारे में, जिनकी बेटियां बनी टॉक ऑफ दा टाउन…..

1. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर

लिस्ट में पहला नाम श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Daughters of Bollywood Actresses) का नाम हैं. 28 साल की जाह्नवी अब बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री बन चुकी हैं. उन्होंने 2018 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से अपने करियर की शुरूआत की थी. अब तक श्रीदेवी की बेटी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है. वहीं, एक्टिंग और अपने काम से ज्यादा जाह्नवी अपनी खूबसूरती और स्टाईल की वजह से चर्चा में रहती हैं. 

2. रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी

लिस्ट में दूसरा नाम मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन (Daughters of Bollywood Actresses) की बेटी राशा थदानी हैं. जो कि बिल्कुल अपनी मां की तरह ही खूबसूरत और स्टाईलिश है. खास बात यह है कि राशा की शक्ल अपनी मां रवीना टंडन की जैसी है. दोनों को साथ में देखकर कोई भी फर्क नहीं बता सकता है. राशा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म आजाद से अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ की थी. 

3. अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान

लिस्ट में तीसरा नाम अमृता सिंह की बेटी का नाम सारा अली खान है. जो कि अपनी खूबसूरती और स्टाईल की वजह से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. बता दें कि सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरूआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी. बेशक से सारा (Daughters of Bollywood Actresses) एक फेमस स्टार्स माता-पिता की बेटी हैं. लेकिन उन्होंने मेहनत के बलबूते इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.

अब तक सारा अली खान कई फिल्में कर चुकी हैं. उनकी प्रमुख फिल्मों में सिम्बा (2018), लव आज कल (2020), कुली नंबर 1 (2020), अतरंगी रे (2021), गैसलाइट (2023), जरा हटके जरा बचके (2023), मर्डर मुबारक (2024), और ऐ वतन मेरे वतन (2024) शामिल हैं.

बॉलीवुड की 3 सबसे बड़ी हीरोइन्स जिनकी नानी-परनानी कोठे पर नाचती थीं, नाम जानकर होगी हैरानी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...