Posted inबॉलीवुड

बुज़ुर्गों की घिनौनी हरकत से मौनी रॉय को लगा झटका, बोलीं- ‘अश्लील इशारे और गालियां……’ 

Mouni Roy Was Shocked By The Disgusting Behavior Of The Elderly Men.
Mouni Roy was shocked by the disgusting behavior of the elderly men.

Mouni Roy: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने स्टाईल की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं. फिलहाल, मोनी का एक पोस्ट सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल, एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिये हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान उनसे हुई छेड़छाड़ के बारे में बताया है. मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लिखा कि, मैं मंच की ओर जा रही थी तो एक फैमिली के कई पुरूष मेरे पास फोटो लेने आए. उन्होंने मेरी कमर को गलत तरीके से छुआ. अब मौनी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Mouni Roy के साथ क्या हुआ?

दरअसल, मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, “हाल ही में करनाल में मेरा एक इवेंट था और वहां आए मेहमानों के व्यवहार से मैं बेहद शर्मिंदा और आहत हूं। खासकर दो ऐसे बुज़ुर्ग अंकल, जो उम्र में इतने बड़े हैं कि दादा बनने की उम्र के हैं। जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और मैं स्टेज की ओर बढ़ी, कुछ अंकल और परिवार के सदस्य (सभी पुरुष) फोटो खिंचवाने के लिए मेरी कमर पर हाथ रखने लगे। जब मैंने उनसे कहा, ‘सर प्लीज़ अपना हाथ हटाइए’, तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई।

स्टेज पर हालात और भी खराब थे। दो अंकल बिल्कुल सामने खड़े होकर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे, गंदे इशारे दिखा रहे थे और नाम लेकर बुला रहे थे। मैंने पहले शालीनता से इशारों में उन्हें ऐसा न करने को कहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने मेरी ओर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया। परफॉर्मेंस के बीच में मैं स्टेज से बाहर जाने लगी, लेकिन तुरंत वापस आकर अपना शो पूरा किया। इसके बाद भी उनका व्यवहार नहीं रुका और न ही किसी परिवार के सदस्य या आयोजकों ने उन्हें सामने से हटाया।

मैं अपमानित महसूस कर रही हूं : मौनी रॉय

मौनी (Mouni Roy) ने आगे लिखा, ”अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि जो नई लड़कियां काम शुरू कर रही हैं और शो कर रही हैं, उन्हें किन हालातों का सामना करना पड़ता होगा। मैं अपमानित और मानसिक रूप से आहत हूं और चाहती हूं कि इस असहनीय व्यवहार के खिलाफ अधिकारी कार्रवाई करें। हम कलाकार हैं, जो अपनी कला के ज़रिए ईमानदारी से रोज़ी-रोटी कमाने की कोशिश करते हैं। सोचिए, अगर उनके दोस्तों ने उनकी बेटियों, बहनों या परिवार की किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया होता, तो उन्हें कैसा लगता? शर्म आनी चाहिए!”

मुझे गालियां दी गई: मौनी रॉय

एक्ट्रेस (Mouni Roy) ने आगे बताया, “यह बात भी ज़रूरी है कि स्टेज ऊंचाई पर था और ये अंकल नीचे से (लो एंगल) वीडियो बना रहे थे। जब किसी ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। मुझे अपना देश, अपने लोग और अपनी परंपराएं बहुत प्यारी हैं, लेकिन यह सब क्या है? इतनी हिम्मत? सिर्फ पुरुष होने का ऐसा अधिकार जताना? मैं आमतौर पर अपने साथ होने वाली किसी भी नकारात्मक बात को सार्वजनिक नहीं करती, लेकिन यह घटना ऐसी है कि मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।

इस व्यवहार के लिए कोई सफाई, कोई तर्क या कोई गाली भी समझ में नहीं आती। हम कलाकार इन आयोजनों में दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं देने और उनके जश्न में चार चांद लगाने जाते हैं। हम वहां मेहमान होते हैं, और बदले में हमारे साथ इस तरह का उत्पीड़न किया जाता है.

मौनी रॉय हुईं OOPS मोमेंट का शिकार, सबके सामने होना पड़ा शर्मिंदा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल, देखें वीडियो

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...