Australian Player: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. साल 2012 में उन्होंने मशहूर मॉडर काइली बोन्डी से धूमधाम से शादी रचाई थी. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. माइकल और काइली बोन्डी अक्सर हर इंवेट में साथ नजर आते थे. सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन माइकल क्लार्क के रिटायरमेंट बाद दोनों के बीच रिश्ता बिगड़ने लगा.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian Player) का अपनी पत्नी के पीठे पीछे असिस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा था. जब यह रिश्ता दुनिया के सामने आया तो माइकल और बोन्डी की 8 साल की शादी खत्म हो गई.
Australian Player को बीवी ने रंगे हाथों पकड़ा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल (Australian Player) के साथ उनकी बीवी काइली बोन्डी भी एक जानी-मानी मॉडल हैं. इसके अलावा वह टीवी प्रजेंटर के रूप में भी काम कर रही थी. लेकिन दोनों के रिश्ते में जब खटास आने लगी, तब माइकल का अपनी ही असिस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा था. गौरतलब है कि काइली ने अपने पति को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों होटल में पकड़ा था. इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद क्लार्क और बोन्डी का 2020 में तलाक हो गया.
लेकिन ये तलाक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Australian Player) को काफी मंहगा पड़ा. क्योंकि क्लार्क को एलिमनी के तौर पर अपनी एक्स वाइफ को 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (भारतीय करेंसी 300 करोड़ ) देने पड़े. यह क्रिकेट जगत के किसी भी खिलाड़ी का अब तक का सबसे महंगा तलाक था. वहीं, बेटी की कस्टडी भी काइली को मिली. जिस वजह से क्लार्क और उनकी एक्स पत्नी मिलते-जुलते रहे. अब दोनों अच्छे दोस्त हैं, और अपनी बेटी की को-पेरेंटिंग के जरिये परवरिश कर रहे हैं.
माइकल क्लार्क का ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन
माइकल क्लार्क (Australian Player) ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीनों फॉर्मेट मिलाकर 394 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 115 मैचों में 8,643 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 329 रन रहा. वनडे क्रिकेट में क्लार्क ने 245 मैचों में 7,981 रन जुटाए, जहां उनके नाम 8 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 488 रन बनाए. कप्तान के तौर पर क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को 2015 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी दिलाया.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सूर्यकुमार यादव से छिनेगी बादशाहत