Posted inबॉलीवुड

Republic Day 2026: बॉलीवुड की 5 देशभक्ति फिल्में, जिन्हें देखकर आंखों से बहने लगेंगे आंसू

Republic Day 2026 Film
Republic Day 2026 film

Republic Day 2026: पूरा देश रिप‍ब्लिक डे -2026 के मौके पर देशभक्ति के रंग में डूबा है. इस मौके पर बॉलीवुड की देशभक्ति की फिल्में हर भारतीय को रोने के लिए मजबूर कर देती है. साथ ही उन शहीदों के बलिदान को भी अच्छे से दर्शाती हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान गंवा दी. चलिए तो इस खास मौके पर जानते हैं, उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें आप गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) के अवसर पर अपनी फैमिली के साथ लुफ्त उठा सकते हैं.

1. बॉर्डर 2 (Border 2)

23 जनवरी 2026 को बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने इस वीकेंड पर दर्शकों के उत्‍साह को और जोश को दोगुना कर दिया है. ऐसे में रिप‍ब्लिक डे (Republic Day 2026) पर आप जवानों की याद में बॉर्डर 2 को देख सकते हैं. फिल्म का हर सीन फैंस को रोने के लिए मजबूर कर देगा.

2. शेरशाह (Shershaah)

फिल्म शेरशाह कैप्टन विकास बत्रा (Captain Vikram Batra) की जिंदगी पर आधारित है. उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में देश लिए लड़ते हुए जान गंवा दी थी. उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए परमवीर चक्र से नवाजा गया था. यह फिल्म उनकी बहादुरी, देशप्रेम को ही नहीं दर्शाती है बल्कि उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा (Dimple Cheema) के साथ प्रेमकहानी को भी दिखाती है. 26 जनवरी 2026 को आप इस फिल्म को देख सकते हैं.

3. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर भारतीय जवाबी कहानी पर आधारित है. फिल्म में मुख्य भूमिका में विक्की कौशल दिखाई दिए थे. विक्की ने पिल्म में (मेजर विहान सिंह शेरगिल) का किरदार निभाया था. फिल्म में रूला देने वाले सीन भरे हुए हैं. गणतंत्र दिवस 2026 (Republic Day 2026) के अवसर पर आप परिवार के साथ फिल्म देख सकते हैं.

4. गदर 2 (Gadar 2)

गदर 2: द कथा कंटिन्यूज 2023 की एक भारतीय ड्रामा फिल्म है. यह 2001 में आई फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा का भाग दो है. फिल्म में सनी देओल उर्फ तारा सिंह ने साबित कर दिया कि देश प्रेम से कुछ बड़ा नहीं हो सकता है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में थे. अब आप इस फिल्म को रिपब्लिक डे (Republic Day 2026) पर देख सकते हैं.

5. फाइटर (Fighter)

यह फिल्म 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच घटी सैन्य घटनाओं की एक श्रृंखला का पुनर्कथन है, जिसमें 2019 का पुलवामा हमला, 2019 का बालाकोट हवाई हमला और 2019 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई दिखाई गई है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे. 

5 बॉलीवुड जोड़ियां जिन्हें देखकर सबने कहा था ‘ये तो कभी नहीं चलेगी’… और फिर रातों-रात ब्लॉकबस्टर बन गईं

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...