Border 2 Collection: बॉर्डर 2 का रिलीज हुए अभी महज 4 दिन हुए हैं, और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई में तहलका मचा रही है. सनी देओल की यह फिल्म तीसरी दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. वहीं, गणतंत्र दिवस 2026 पर फिल्म और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. लोगों फिल्म से भवनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, जिस वजह से 26 जनवरी पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होगा. चलिए तो एक बार नजर डालते हैं बॉर्डर 2 (Border 2 Collection) की अब तक की कमाई में…..
Border 2 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 (Border 2 Collection) ने रविवावर तक कुल 54.5 करोड़ तक की कमाई की थी. यह कलेक्शन फिल्म रिलीज के दूसरे दिन से 28% गुना ज्यादा रहा. फिल्म रविवार तक 121 करोड़ रूपये तक कमा चुकी है. इस तरह बॉर्डर 2 तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. अब सोमवार के दिन यानी कि गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर फिल्म की कमाई में 100% तक का इजाफा होने की उम्मीद है.
दूसरे दिन की कमाई
दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो लगभग 36.5 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन हुआ. जो कि फिल्म ने ओपनिंग डे से 21.67% ज्यादा की कमाई की. फिल्म में इमोशन का डबल तड़का लगा हुआ है. जहां एक तरफ वरूण धवन और आहान शेट्टी ने नई जनरेशन का मोर्चा संभाला. वहीं, सनी देओल की दहाड़ ने पुराने वक्त की याद दिला दी.
पहले दिन कितने कमाए
बॉर्डर 2 (Border 2 Collection) की ओपनिंग काफी धीमी थी. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को लोगों का मिक्स प्रतिक्रियां मिली थी. किसी ने सनी देओल की एक्टिंग की वजह से सौ नंबर दिए तो. किसी ने पुरानी फिल्म की कहानी से तुलना की. जिस वजह से पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए कमाए. लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
क्या है बॉर्डर 2 की कहानी?
है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. जिससे हर भारवासी के भावनाएं और देशभक्ति जुड़ी हुई है. बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरूण धवन, आहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं. फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त युद्ध देखने को मिलता है.
