T20 World Cup: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है, जिसका तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। गुवाहाटी टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी और 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। 154 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
जीत के आबाद सूर्या ने कही ये बात

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया की आक्रामक रणनीति साफ नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच को मात्र 10 ओवर में खत्म करने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में भी टीम इसी निडर अंदाज के साथ उतरेगी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जो Indian Army में हैं तैनात, देश की सेवा के लिए खाई जीने मरने की कसम
T20 World Cup के लिए सूर्या ने बताया मास्टरस्ट्रोक
सूर्या ने आगे स्पष्ट किया कि अगर शुरुआती ओवरों में 3–4 विकेट जल्दी गिरते हैं, तो बल्लेबाजी के तरीके में बदलाव किया जाएगा, लेकिन आक्रामक सोच बनी रहेगी। उन्होंने कहा, “चाहे हम पहले बल्लेबाजी करें या लक्ष्य का पीछा, हमारा प्लान एक ही रहेगा।” सूर्यकुमार ने टॉप ऑर्डर की सराहना करते हुए कहा कि शुरुआती 2–3 बल्लेबाजों ने मैच को एकतरफा बना दिया, जिससे आगे के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं आया। यह रवैया टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है।
इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की, ये उनका कमबैक मैच था। इस मैच में बिश्नोई ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट झटके। पोस्ट-मैच में सूर्यकुमार यादव ने उनकी जमकर तारीफ की। सूर्या ने कहा कि, “उनका प्लान बिल्कुल साफ था। उन्हें अपनी ताकत और गेंदबाजी की दिशा अच्छी तरह पता है। जब भी टीम दबाव में होती है, बिश्नोई हमेशा जिम्मेदारी उठाते हैं।”
उन्होंने आगे जोड़ा कि ऐसे गेंदबाज का टीम में लौटना टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिहाज से बेहद सकारात्मक संकेत है। इसके अलावा सूर्या ने आगे यह भी बताया कि इस मैच से वरुण चक्रवर्ती को अच्छा आराम मिल गया, जिससे टीम को स्पिन विभाग में मजबूत विकल्प मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 24 साल की उम्र और करोड़ों की संपत्ति, यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
