Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के बीच टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन कर लगातार जीत दर्ज कर रही है। हालांकि, इसी बीच टीम मैनेजमेंट को झटका लगा है। टीम के मैच विनर खिलाड़ी की फिटनेस पर अब भी सवाल बने हुए हैं, जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने उनके संभावित रिप्लेसमेंट को तैयार रहने को कहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकता है Team India का ये खिलाड़ी!

दरअसल, हम जिस मैच विनर खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर है। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस ने टीम इंडिया (Team India) की चिंता बढ़ा दी है और इसी कारण उनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। लगातार फिटनेस समस्याओं के चलते सुंदर पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें: 24 साल की उम्र और करोड़ों की संपत्ति, यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
इसी बीच, बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे रियान पराग के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खबरों के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने पराग को अलर्ट रहने के लिए कहा है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि उन्हें सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मौका मिल सकता है।
भले ही रियान पराग लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे हों और घरेलू क्रिकेट में भी नजर न आए हों, लेकिन टीम (Team India) मैनेजमेंट का भरोसा उनके टैलेंट पर कायम है। इंटरनेशनल क्रिकेट में पराग ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, और इसी ऑलराउंड क्षमता के चलते वे सुंदर के रिप्लेसमेंट की रेस में प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।
ऑलराउंडर विकल्प की तलाश में बीसीसीआई
आपको बता दें, वॉशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई को मौका दिया गया, और उन्होंने तीसरे मुकाबले में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया (Team India) एक मजबूत ऑलराउंडर विकल्प की तलाश में है, और इसी वजह से रियान पराग इस रेस में आगे निकलते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय खेल जगत में पसरा मातम, BCCI के पूर्व अध्यक्ष का अचानक हुआ निधन
