Sara Arjun: फिल्म धुंरधर ने बॉक्स ऑफिर पर कमाई के नए झंडे गाड़ दिए. फिल्म का किरदार भी लोगों के बीच छाया रहा. सारा अर्जुन (Sara Arjun) को भी रणवीर सिंह के साथ काफी पसंद किया गया. इसी बीच सारा तेंदुलकर की मां की चर्चा होने लगी है. हालांकि उनके पिता के बारे में तो सभी को मालूम हैं, फिर बता दें कि सारा के पिता एक मशहूर अभिनेता है. जिन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज हम आपको सारा की मां के बारे में बताएंगे कौन हैं और क्या करती हैं?
कौन हैं सारा अर्जुन की मां?
सारा अर्जुन (Sara Arjun) की मां का नाम सान्या अर्जुन है. वह पर्दे के पीछे रहकर अपनी बेटी के लिए किसी नायिका से कम नहीं है. बता दें कि सारा की मां बेशक से बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री नहीं हैं, लेकिन वह बहुत ही प्रतिभाशाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सान्या एक ट्रेंड कथक नृत्यांगना हैं. साथ ही वह मॉर्डन डांस में भी माहिर हैं. सान्या ने अपनी बेटी सारा को भी नृत्य सिखाया है. उन्होंने ना सिर्फ अपनी बेटी को अच्छा डांसर बनाया बल्कि एक्टिंग में भी कुशल किया. गौरतलब है कि सारा की मां सान्या ने इस बात का भी खासा ध्यान रखा कि, डांस और एक्टिंग के साथ उनकी बेटी पढ़ाई में भी अव्वल रहे.
Sara Arjun के माता-पिता बने मिसाल
बता दें कि सारा अर्जुन (Sara Arjun) के पिता बॉलीवुड में जाने-माने अभिनेता हैं. उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार, थलाइवी, और द फैमिली मैन जैसी बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही राज अर्जुन शाहरुख खान, आमिर खान के साथ भी काम कर चुकते हैं. उन्होंने ना सिर्फ अपना बल्कि अपनी बेटी सारा का भी करियर बनाया. राज अर्जुन ने अपनी बेटी को बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय कर दिया था.
अपने माता-पिता की बदौलत की सारा आज फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. सारा अर्जुन की सफलता में माता-पिता दोनों का योगदान रहा है. पिता ने एक्टिंग की दुनिया से रूबरू करवाया, तो मां ने नृत्य और संस्कृति में निपुण बनाया.
सारा की ग्लैमर दुनिया से अर्जुन का करियर हुआ बेअसर? अंदर से टूट रहा है तेंदुलकर परिवार
