Vadh 2: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर अपकमिंग थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘वध 2’ (Vadh 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लव फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ट्रेलर में थ्रिल और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट के साथ एक नई कहानी का तड़का लगाया गया है. हालांकि, फिल्म की स्टोरी को अभी सस्पेंस में रखा गया है. बता दें कि वध का पहला पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था. जिसे अब तक 4 अवॉर्ड और 9 इंटरनेशनल नॉमिनेशनल हासिल हो चुके हैं. फिल्म में कोई बड़ा एक्टर नहीं हैं, लेकिन नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने साबित कर दिया कि हिट के लिए दमदार कहानी और एक्टिंग की जरूरत होती है. आइए तो जानते हैं पार्ट 2 कब रिलीज होगा और क्या थी पहली कहानी?
Vadh 2 कब होगी रिलीज?
SANJAY MISHRA – NEENA GUPTA: ‘VADH 2’ TRAILER OUT NOW – 6 FEB 2026 RELEASE… Producers #LuvRanjan and #AnkurGarg [of #LuvFilms] have unveiled the trailer of #Vadh2, slated for a theatrical release on 6 Feb 2026.
⭐️ #Vadh2Trailer 🔗: https://t.co/fY9JLjv6hq
The sequel once… pic.twitter.com/2krvPWUffq
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2026
वध 2 (Vadh 2) 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में फैंस की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है. ट्रेलर से पहले फिल्म की एक पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें संजय मिश्रा के साथ नीना गुप्ता गहरी सोच में दिखाई दी थी. पोस्टर के बाद से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बन गया था. अब ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर फैंस के बीच चर्चा जोरों पर हैं.
क्या थी वध की कहानी?
वध के पहले पार्ट की बात करें तो एक आम घरेलू परिवार की तरह ही शुरू होती है, जो कि बाद में एक क्राइम-थिलर का रूप ले लेती है. दरअसल, फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग दंपत्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. जिनकी जिंदगी पूरी तरह उनके बेटे के विदेश जाने के बाद पूरी तरह बदल जाती है. बुजुर्ग दंपति अपने बेटे को पढ़ाने के लिए विदेश भेजता है. जिसके लिए वह अपना सबकुछ गिरवी रख देते हैं. मकान तक बेचे देते हैं, लेकिन उनका बेटा धीरे-धीरे उनसे ही दूर हो जाता है. इसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति आर्थिक और इमोशनली अकेले हो जाते हैं.
