Posted inराजनीति

महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार कौन, जिनका महाराष्ट्र की राजनीति में चलता था सिक्का

Who Is Maharashtra Deputy Cm Ajit Pawar?
Who is Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar?

Who is Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का सुबह-सुबह प्लेन क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. लेकिन लैंडिंग करते वक्त अचानक विमान क्रैश हो गया. उस वक्त प्लेन में अजित पवार के साथ परिवार के ही 5 लोग मौजूद थे. उनकी भी इस हादसे में मौत हो गई है.

बता दें कि अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का वो नाम हैं, जो कि किसी पद या पार्टी से नहीं जाने जाते हैं. बल्कि अपनी रणनीति और परिवार की विरासत की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. वह महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा पावरफुल नेताओं में से एक गिने जाते हैं. जिन्होंने राजनीति की दुनिया में अलग पहचान बनाई है.

Who is Ajit Pawar: कौन थे अजित पवार?

महाराष्ट्र में अजित पवार (Who is Ajit Pawar) के सबसे सम्मानित नेताओं में गिना जाता है. वह लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं. बता दें कि वह राष्ट्रीय किसान कांग्रेसके वरिष्ठ नेता थे और शरद पवार के भतीजे भी थे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में वह जनता और पार्टी के सबसे भरोसेमंद नेता कहे जाते हैं. इसी वजह से वह पिछले कुछ सालों के चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं. फिलहाल, वह भारतीय राजनीतिज्ञ तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री थे. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला था.

कैसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर ?

अजित पवार (Who is Ajit Pawar) के सफर की बात करें तो उन्होंने अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया. वह शरद पावर के भतीजे थे, जो कि महाराष्ट्र के प्रमुख नेताओं में से एक रहे हैं. शरद पवार भारत के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में रक्षामंत्री व कृषि मंत्री रहे हैं. वहीं, पवार फैमिली से पहचान रखने के बावजूद अजित पवार ने अपनी अलग छवि बनाई. वो राजनीति के साथ समाजिक मामलों में भी एक्टिव रहे.

अजित पवार की असली ताकत उनकी सोच थी, जो कि उन्हें सीधा जनता से जोड़ता था. जिस वजह से वह पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता रहे थे.

सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए 14,000 पुरुष बन गए औरत, ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...