Posted inबॉलीवुड

विमान हादसे में मशहूर एक्ट्रेस की मौत, कोख में पल रहा था 7 महीने का बच्चा

A Famous Actress Died In A Plane Crash; She Was Seven Months Pregnant.
Actress: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी आकस्मिक मौत हुई है. इन स्टार्स का अचानक दुनिया छोड़ जाना फैंस के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं रहा है. आज हम ऐसी ही एक अभिनेत्री (Actress) की बात करेंगे, जो एक खतरनाक प्लेन हादसे का शिकार हो गई थी. इस अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन के साथ उनकी सबसे हिट फिल्म भी की थी. जब भी टीवी पर अमिताभ बच्चन की यह फिल्म आती है, तो फैंस को इस एक्ट्रेस (Actress) की याद आ जाती है. चलिए तो जानते हैं, कौन है यह अभिनेत्री?

कौन थीं यह Actress ? 

हम जिस एक्ट्रेस (Actress) की बात कर रहे हैं, वो साउथ और सूर्यवंशम की हीरोइन सौंदर्या हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम में लीड रोल निभाया था. जिसके बाद वह अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रही थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन टीवी पर आने के बाद घर-घर फेमस हुई. बता दें कि सौंदर्या कन्नड़, तमिल, हिंदी और मलयालम फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. एक्टिंग के साथ वह अपनी सुंदरता की वजह से लोगों की फेवरेट थी.

विमान हादसे में सौंदर्या की हुई मौत

हालांकि, एक हादसे में एक्ट्रेस (Actress) अपनी जान गंवा बैठी. 17  अप्रैल 2004 वो तारीख लोगों को आज भी याद है, जब सौंदर्या बीजेपी में शामिल होने के बाद एक पार्टी रैली के लिए प्राइवेट प्लेन से करीमनगर (तेलंगाना) की ओर रवाना हुई थी. बदकिस्मती से उनका प्लेन क्रैश हो गया, और उनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. सौंदर्या के साथ उनके भाई और दो लोगों की भी जान चली गई.
लेकिन सबसे ज्यादा यह खौफनाक था कि वह उस वक्त 7 महीने की प्रेग्नेंट थी, एक्ट्रेस (Actress) की कोख में एक बच्चा पल रहा था. ऐसे में विमानहादसे में उनकी मौत से पूरा देश हिल गया था. गौरतलब है कि अमिताभ की एक्ट्रेस ने साल 2003 में अपने बचपन के दोस्त संग शादी रचाई थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ राजनीति में हाथ आजमाया था.

Republic Day 2026: बॉलीवुड की 5 देशभक्ति फिल्में, जिन्हें देखकर आंखों से बहने लगेंगे आंसू

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...