Posted inन्यूज़

कौन हैं पायलट Shambhavi Pathak? जो उड़ा रही थी अजीत पवार का प्राइवेट प्लेन

Who-Is-Piolet-Shambhavi-Pathak
who-is-piolet-shambhavi-pathak

Shambhavi Pathak: महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां आज सुबह मुंबई से बारामती जा रहा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का प्राइवेट विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पवार समेत पायलट और सुरक्षाकर्मियों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। इस विमान को कैप्टन शांभवी पाठक (Shambhavi Pathak) उड़ा रही थीं। आइए जानते है उनके बारे में विस्तार से……

कौन है पायलट Shambhavi Pathak

Shambhavi Pathak
Shambhavi Pathak

दरअसल, कैप्टन शांभवी पाठक (Shambhavi Pathak) इस विमान की पायलट थीं, जिन्होंने हादसे में अपनी जान गंवा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शुरुआती शिक्षा भारत में हुई थी। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद अपने करियर को और निखारने के लिए वह न्यूजीलैंड गईं, जहां 2018 से 2019 के बीच उन्होंने न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी से उन्नत पायलट ट्रेनिंग ली।

इस दौरान उन्हें न्यूजीलैंड सिविल एविएशन अथॉरिटी से कमर्शियल पायलट लाइसेंस भी प्राप्त हुआ। महज 25 साल की उम्र में शांभवी पाठक ने एक होनहार पायलट के रूप में पहचान बनाई थी, लेकिन यह हादसा उनके उज्ज्वल भविष्य पर विराम लगा दिया।

यह भी पढ़ें: जिस प्लेन में सवार थे अजित पवार, वो कैसे हुआ क्रैश? सामने आई डरा देने वाली तस्वीरें

अन्य पायलटों को दे सकती थी ट्रेनिंग

आपको बता दें, नईट्रेनिंग पूरी करने के बाद शांभवी (Shambhavi Pathak) भारत लौटीं और डीजीसीए से कमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल किया। उन्होंने फ्रोजन एटीपीएल भी पूरा किया, जो एयरलाइन पायलट बनने की दिशा में एक अहम कदम माना जाता है। उनके पास फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग भी थी, जिससे वह अन्य पायलटों को उड़ान की ट्रेनिंग दे सकती थीं।

इसके अलावा शांभवी ने असिस्टेंट फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करते हुए नए पायलटों को प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्होंने स्पाइसजेट से एविएशन सिक्योरिटी (AVSEC) की ट्रेनिंग ली और ए320 जेट ओरिएंटेशन कोर्स भी पूरा किया, जिससे उनकी तकनीकी और सुरक्षा संबंधी समझ और मजबूत हुई।

कितनी मिलती थी सैलरी?

हादसे का शिकार हुई शांभवी पाठक (Shambhavi Pathak) अगस्त 2022 से वीएसआर वेंचर्स में फर्स्ट ऑफिसर थीं और Learjet-45 जैसे बिजनेस जेट उड़ाती थीं, जिनका इस्तेमाल वीआईपी यात्राओं के लिए होता है। एविएशन सेक्टर में ऐसे जेट के फर्स्ट ऑफिसर को आमतौर पर 3 से 4 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार कौन, जिनका महाराष्ट्र की राजनीति में चलता था सिक्का

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...