Posted inबॉलीवुड

इस एक्ट्रेस ने छिपाया अपने परिवार का सरनेम, मां ने बिना सात फेरे लिए दिया था जन्म

Shruti Haasan Had Hidden Her Family'S Surname
Shruti Haasan had hidden her family's surname

Shruti Haasan : कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को भला कौन नहीं जानता होगा. उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी हुनर का परचम लहराया है. उनका जन्म 28 जनवरी को हुआ था यानी की अब वह 40 साल की हो चुकी हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि श्रुति हासन (Shruti Haasan) का जन्म उनके माता-पिता की शादी से पहले हुआ था. चलिए तो आगे जानते हैं पूरा मामला क्या है?

मां-बाप की शादी से पहले Shruti Haasan का हुआ जन्म

दरअसल, श्रुति हासन (Shruti Haasan) के माता-पिता यानी की सारिका और कमल हासन लिव इन में रहते थे. शादी से ही पहले श्रुति का जन्म हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिवइन में रहते हुए सारिका प्रेग्नेंट हुई थीं. लेकिन जब श्रुति हासन 2 साल की हुई तो उनके पेरेंट्स ने 1988 में शादी की. गौरतलब है कि सारिका ने शादी के बाद अपनी दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया था. हालांकि, लंबे समय तक साथ रहने के बावजूद कमल हासन और सारिका ने साल 2004 में तलाक ले लिया था.

वहीं, श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह स्कूल में पढ़ती तो वह फेक नाम का यूज करती थी. इसकी असली वजह थी कि किसी को भी यह ना पता लगे कि वह किसी बड़े स्टार की बेटी है. इसलिए श्रुति ने अपने नाम स्कूल में पूजा रामचंद्रन रखा था.

श्रुति हासन ने कैसे शुरू किया अपना करियर?

बता दें कि 6 साल की उम्र में प्लेबैक सिंगिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. फिर वह साल 2002 में फिल्म हे राम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई. बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने अपनी पहली फिल्म 2009 में लक की थी. इस फिल्म में वह आमिर खान के भांजे इमरान खान के साथ दिखाई दी थी. इसके बाद श्रुति (Shruti Haasan) ने दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया, डी डे, गब्बर इज बैक, वेककम बैक समेत कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, बॉलीवुड में वह खास सफल नहीं हो पाई. साल 2025 से उनकी कोई फिल्म भी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है. वहीं, अब श्रुति हसन ट्रेन और सालार भाग 2: शौर्यांग पर्व में नजर आने वाली है.

4 साल लिव इन में रहने के बाद श्रुति हासन कभी नहीं करना चाहती शादी, बोलीं -‘समाज के लिए मैं अपनी आजादी खत्म…’

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...