T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में महज कुछ दिन बाकी है. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. लेकिन विनर सिर्फ एक ही होगा, जिसके लिए सभी टीमें मैदान पर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में हिस्सा लेने वाली एक टीम में हलचल मच गई है. दरअसल, टीम का एक स्टार खिलाड़ी विवादों में फंसता नजर आ रहा है. आईसीसी ने उसे सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया है.
T20 World Cup 2026 से पहले मैच फिक्सिंग में फंसा खिलाड़ी
MATCH FIXING 🚨
USA’s Aaron Jones has been suspended from all cricket after being charged with fixing attempts in the Bim10 tournament. pic.twitter.com/j6XnloARw6
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) January 28, 2026
क्रिकेट वेस्टइंडीज और आईसीसी ने 28 जनवरी को एक प्रेस रिलीज जारी की थी. जिसमें उन्होंने सूचित किया था कि अमेरिका के स्टार खिलाड़ी आरोन जोन्स को अस्थायी रूप क्रिकेट के सभी पारूपों से निलंबित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज क्रिकेट और ICC ने जोन्स पर भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के पांच उल्लंघनों का पालन ना करने का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि, यह मामला साल 2023-24 सत्र में बारबाडोस के बिम 10 टूर्नामेंट का है. जिसके कुच मैचों में आरोन जोन्स पर फिक्सिंग का आरोप लगा है. वहीं, आरोन जोन्स ने जांच में भी सहयोग नहीं दिया है. लिहाजा, अब आईसीसी ने उन्हें 14 दिनों के अंदर जवाब देने का नोटिस दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर!
आरोन जोन्स का प्रदर्शन
आरोन जोन्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 52 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 33.95 की औसत से 1664 रन बनाए हैं. जबकि, टी20 के 48 मैचों में जोन्स ने 24.06 की औसत के साथ 770 रन कूटे हैं. हालांकि, वनडे में वह 1 शतक जड़ने में कामयाब रहे और 11 अर्धशतक जड़े. वहीं, टी20 में उन्होंगे सिर्फ 2 लगाए हैं. अब अपने छोटो से करियर में उनपर फिक्सिंग का आरोप लग गया है, जो कि उनके लिए बदनामी का कारण बनेगा.
कब होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में यूएसए का मैच?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में यूएसए का पहला मुकाबला 7 फवरी को भारत के खिलाफ है. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान का सामना 10 फरवरी को करना है. वहीं, तीसरा मैच यूएसए को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. जबकि चौथा मैच यूएसए का नामीबिया से होगा. हालांकि, टूर्नामेंट के आगाज से पहले यूएसए का स्टार खिलाड़ी फिक्सिंग के आरोप में फंस गया है.
राहुल द्रविड़ की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे बड़ा दावेदार
