Networth: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई और संपत्ति के मामले में भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले ये दोनों दिग्गज आज देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एमएस धोनी और विराट कोहली में से किसके पास ज्यादा संपत्ति (Networth) है और कौन इस समय सबसे ज्यादा कमाई कर रहा है। तो आइए जानते है…..
एम एस धोनी vs विराट कोहली Networth

अगर बात करें इन दोनों खिलाड़ियों की कुल संपत्ति (Networth) की तो हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति करीब 1000 से 1050 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जाती है। वहीं, विराट कोहली की कुल नेटवर्थ लगभग 1050 से 1100 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक? 24 घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर किया कमबैक
दोनों के कमाई के स्रोत
एम एस धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनका जुड़ाव, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, फिल्म प्रोडक्शन, स्टार्टअप्स और स्पोर्ट्स से जुड़े बिजनेस उनके इनकम के बड़े सोर्स है।
वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली की कमाई का सबसे बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है। वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। कोहली कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी भारी कमाई (Networth) करते हैं। इसके अलावा आईपीएल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और अपने निजी ब्रांड्स से भी उनकी आय होती है।
कौन कमा रहा ज्यादा?
अगर सालाना कमाई की बात करें तो मौजूदा समय में विराट कोहली धोनी से आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की सालाना इनकम धोनी की तुलना में अधिक है, जिसका मुख्य कारण उनकी ब्रांड वैल्यू और सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी है। कोहली अभी भी एक्टिव क्रिकेटर है, वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है, आईपीएल सैलरी और अंतरराष्ट्रीय मैच फीस के अलावा दर्जनों ब्रांड्स से उन्हें मोटी रकम मिलती है। इसके साथ ही उनके खुद के फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स भी उनकी आमदनी को लगातार बढ़ा रहे है। हालांकि धोनी की कमाई (Networth) करोड़ों में है और वह भारत के सबसे सफल स्पोर्ट्स आइकॉन बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने टीम इंडिया से क्यों लिया संन्यास? सालों बाद खुद बताई वजह, बोले – ‘मुझे इज्जत नहीं…..’
