T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत में अब महज 7 दिन बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही एक बड़ी टीम को करारा झटका लगा है। टीम के दो बड़े मैच-विनर खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। इन खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद बोर्ड ने तुरंत उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
T20 World Cup 2026 से पहले इस टीम को लगा डबल झटका

दरअसल, 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के टीम को करारा झटका लगा है। टीम के दो बड़े मैच-विनर खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो गए हैं, जिसमें वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। चोट के चलते कमिंस इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। कमिंस के अलावा मैथ्यू शॉर्ट इन अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से टीम की मजबूती पर बड़ा असर पड़ता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ी भविष्यवाणी, ये 4 टीमें काटेंगी सेमीफाइनल का टिकट
ये दो खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पैट कमिंस और मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। बोर्ड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस और अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ता टोनी डोडमाइड का मानना है कि यह जोड़ी टीम को सही संतुलन देगी और 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में प्रभावी प्रदर्शन करने में सक्षम है। चयन समिति को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी बड़े मंच पर टीम की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
🚨 BIG CHANGES IN AUSTRALIAN SQUAD 🚨
Pat Cummins (injury) & Matt Short – Out
Ben Dwarshuis & Matt Renshaw – In pic.twitter.com/t1hk7lrDuu
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2026
यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग की 3 सबसे ज्यादा फेमस फ्रेंचाइजियां, RCB लिस्ट में टॉप पर
