Player Of The Tournament: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट से पहले भविष्यवाणियों का दौर भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान देते हुए न सिर्फ टूर्नामेंट को लेकर अपनी राय रखी, बल्कि ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ (Player Of The Tournament) को लेकर भी चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। तो आइए जानते है चहल ने किस खिलाड़ी को बताया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट…..
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चहल की भविष्यवाणी

दरअसल, 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी दिलचस्प भविष्यवाणियां शेयर की हैं। टीम इंडिया के लेग स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बेस्ट बल्लेबाज़, बेस्ट गेंदबाज़, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी और टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोर को लेकर अपनी राय रखी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चहल ने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ (Player Of The Tournament) के लिए न तो अभिषेक शर्मा और न ही सूर्यकुमार यादव को चुना, जिससे उनकी भविष्यवाणी ने फैंस के बीच चर्चा बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK महामुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच?
इस खिलाड़ी को बताया Player Of The Tournament
आपको बता दें, युज़वेंद्र चहल ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player Of The Tournament) के तौर पर भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है। वहीं टॉप बैटर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए उन्होंने युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का नाम चुना। खास बात यह भी रही कि चहल ने अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज़ बताया, जिससे उनकी इस भविष्यवाणी ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
- टॉप बैटर ऑफ द टूर्नामेंट – अभिषेक शर्मा
- टॉप बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट – जसप्रीत बुमराह
- कौन सबसे ज्यादा छक्के मारेगा – अभिषेक शर्मा
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player Of The Tournament)– जसप्रीत बुमराह
- किस मैच का आपको सबसे ज्यादा इंतजार है – भारत बनाम पाकिस्तान
- हाईएस्ट टीम टोल प्रिडिक्शन – 240
#YuzvendraChahal ki भविष्यवाणी! 💡
As #TeamIndia are en route to defeat history, comment your predictions for this World Cup! 👀
ICC Men’s #T20WorldCup 2026 👉 #INDvUSA | SAT, FEB 7, 6 PM pic.twitter.com/CPF3kOXHHJ
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 31, 2026
यह भी पढ़ें: कौन है 34 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर? जो टी20 वर्ल्ड कप में USA के लिए करेंगे डेब्यू
