Posted inक्रिकेट

GOLD PRICE: 5400 सस्ता हुआ सोना, करवाचौथ तक इतनी हो जायेगी कीमत

Gold Price: 5400 सस्ता हुआ सोना, करवाचौथ तक इतनी हो जायेगी कीमत

इस समय सोना और चांदी की कीमतों में उतार चढाव जारी है। वही सोमवार को सोने और चांदी के दाम में तेज़ी देखने को मिली है। त्योहारी सीजन नजदीक है जिसके चलते ज्वेलर्स को इस करवाचौथ से लेकर दिवाली तक सोने की बिक्री बढ़ने की सम्भावना है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट गुणवत्ता वाले सोने की कीमत 103 रुपये की तेजी के साथ 51,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले साल सोने की कीमत 51,183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह चांदी का भाव 793 रुपये की तेजी के साथ 62,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले साल में चांदी का भाव 61,362 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक स्तर पर दाम में तेजी और रुपये के अवमूल्यन से सोने एवं चांदी की भाव में यह तेजी देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत

Gold Price: 5400 सस्ता हुआ सोना, करवाचौथ तक इतनी हो जायेगी कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में मजबूती और रुपये के अवमूल्यन से 24 कैरेट सोने की हाजिर दाम में 103 रुपये की तेजी देखने को मिली है।” उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे फिसलकर 74.42 के स्तर पर रह गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोमवार को सोने के दाम 1,885 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसी तरह चांदी का दाम 23.83 डॉलर प्रति औंस पर लगभग सपाट रही। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर पैदा हुई अनिश्चितताओं और यूरोप में फिर से लॉकडाउन की आशंकाओं के बीच सोने के दाम में तेजी देखने को मिली।

बाजार में सोने-चांदी के दाम

Gold Price: 5400 सस्ता हुआ सोना, करवाचौथ तक इतनी हो जायेगी कीमत

 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने के दाम 56 रुपये यानी 0.11 फीसद की तेजी के साथ 50,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसमें 13,124 के लिए बिजनेस हुआ। विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से सोने के मूल्य में वृद्धि देखने को मिली।

वही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी का भाव 712 रुपये यानी 1.17 फीसद की तेजी के साथ 61,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 14,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ। ज्वेलर्स के मुताबिक आने वाले समय में सोने चंडी के दाम में उछाल की सम्भावना है।