जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने निजी कारणों के चलते छुट्टी ली है, जिसके बाद से उनकी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन को लेकर जो शादी की खबरें आ रही थी, अब उनका सबूत भी सामने आ गया है, जी हां, दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, मुंबई इंडियंस ने इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन संग रचाई शादी
Bumrah bowled over by Sanjana
Here’s wishing love, laughter and a happily ever after for @Jaspritbumrah93 and @SanjanaGanesan
#OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/tbJ3YXhN2I
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 15, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं, दोनों ने अपनी शादी को लेकर खुद ना तो कोई पोस्ट शेयर किया और ना ही पुष्टि की हैं.
लेकिन मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडया अकाउंट पर जसप्औरीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी की तस्वीर शेयर की है, इन फोटोज में ये जोड़ा बेहद खूबसूरत दिख रहा है, कैप्शन में मुंबई इंडियंस ने लिखा- “संजना के सामने बुमराह बोल्ड हो गए. दोनों को उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं.”
गोवा ने रचाई गयी है शादी
बुमराह और संजना एक प्राइवेट फंक्शन में अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए, सूत्रों के मुताबिक रविवार को शादी से जुड़े फंक्शन गोवा में किए गए, इसके साथ ही दोनों की शादी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल करना एलाउड नहीं थे. दरअसल एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए बुमराह और संजना की शादी में कई एहतियात बरते गये थे.
जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, भले ही इन दोनों ने किसी को इस बात की खबर नहीं दी, लेकिन खबरों में पहले से ही ये चर्चा चल रही थी कि ये प्रेमी जोड़ा 15-16 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंध सकता है. अब ये तस्वीरें इन खबरों को पुख्ता करती हैं.