दिल्ली मेट्रो में निकली भर्तियां, 92,000 रुपये तक होगा मासिक वेतन, आवेदन की है ये आखिरी तारीख

नई दिल्ली- कोरोना महामारी के बीच पिछले 5 माह से बन्द दिल्ली मेट्रो दो दिन पूर्व फिर से चालू हुई है। दिल्ली मेट्रो चलने से लाखों लोगों को राहत मिली है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नौकरी के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकालकर युवाओं की उम्मीद भी बढ़ाई है। ये पद असिस्टेंट मैनेजर से लेकर सुपरवाइजर तक की वैकेंसी के हैं। हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता वाले कैंडिडेट की जरूरत है। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई डिटेल्स देखें। विस्तृत जानकारी आप दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट से भी ले सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो में निकली भर्तियां, 92,000 रुपये तक होगा मासिक वेतन, आवेदन की है ये आखिरी तारीख

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि– 22 सितंबर 2020

पद का नाम– असिस्टेंट मैनेजर (इंस्पेक्शन)

पद की संख्या– 01

शैक्षिक योग्यता– B. E. (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल) / डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल)

आयु सीमा– 01 सितंबर 2020 को न्यूनतम 58 वर्ष, अधिकतम- 61 वर्ष

वेतनमान– रु. 70,180 प्रति माह

पद का नाम– मैनेजर (इंस्पेक्शन)

पद की संख्या– 01 पद

शैक्षिक योग्यता– BE (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल) / डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल)

आयु सीमा– न्यूनतम 58 वर्ष, अधिकतम 61 वर्ष

वेतनमान– 90,200 प्रति माह।

पद का नाम– सुपरवाइजर (इंस्पेक्शन)

पद की संख्या– 01 पद

शैक्षिक योग्यता– डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल)

आयु सीमा– न्यूनतम 58 वर्ष, अधिकतम 61 वर्ष

वेतनमान– 61,380 प्रति माह।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड जॉब 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें सारी डिटेल्स भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ सबमिट करना होगा। बाकी विस्तृत जानकारी आप दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट से ले सकते हैं।

स्पीड पोस्ट या ईमेल करना होगा आवेदन पत्र

दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरकर स्पीड पोस्ट या ईमेल करना होगा। चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा, जो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लिया जाएगा। इंटरव्यू या तो ऑनलाइन माध्यम से होगा या फिर उम्मीदवारों को मेट्रो भवन, बारा खंभा रोड, नई दिल्ली बुलाया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़े:

10वीं पास लड़कों ने खेतों में बैठ MBA पास लोगों को लगाया करोड़ो का चुना |

कहां गए सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रुपए? कहीं ये तो नहीं है असली सच |

ट्विंकल खन्ना ने बताया क्यों नहीं बन सकीं अक्षय कुमार से बड़ा स्टार |

नाम के पहले अक्षर से जानें अपनी लव लाइफ, भूलकर भी न करें इस नाम के लोगों से प्यार |

ऐसा दिखता है कंगना रनौत का मुंबई वाला लक्ज़री ऑफिस, देखें इनसाइड तस्वीरें |

"