गेंदबाज जिन्होंने Ipl इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया
गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया

गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया ∼ IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे प्लेयर अच्छे प्रदर्शन के चलते नेशनल टीम में अपनी जगह बना सकते है. हम जानते है की T20 एक बल्लेबाजों का गेम कहा जा आया है लेकिन काफी बार टूर्नामेंट में आपको बेहतरीन गेंदबाजी भी देखने को मिल जाती है. T20 मैच में मेडेन ओवर फेकना एक बहुत ही अच्छी बात है. मेडेन ओवर के जरिये बॉलर सामने बल्लेबाजों को प्रेशर में ला सकता है और गलती में विकेट भी गिर सकता है. तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया है.

गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया

1. प्रवीन कुमार – 14 ओवर

Praveen Kumar

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है पूर्व भारतीय फ़ास्ट बॉलर प्रवीण कुमार का. प्रवीन कुमार ने अपने आईपीएल करियर में 119 मैच खेले है. खेले गये 119 मैचों में उन्होंने 7.72 की एवरेज से 90 विकेट भी चटकाए है. प्रवीण के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 ओवर मेडेन डालने का रिकॉर्ड है. कुमार ने आईपीएल में गुजरात, बैंगलोर, हैदराबाद और गुजरात की टीमों में अपना योगदान दिया है. साल 2018 में उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

2. इरफ़ान पठान – 10 ओवर

Irfan Pathan

इरफ़ान पठान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 10 ओवर मेडेन फेकें है. पठान ने आज तक 101 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 7.77 के इकॉनमी रेट से 80 विकेट हासिल किये है. इंडियन क्रिकेट में पठान को उनकी स्विंग बोलिंग के लिए जाना जाता है. साल 2008 में आईपीएल से शुरुआत करने वाले पठान ने दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी की है.

3. भुवनेश्वर कुमार – 9 ओवर

Bhuvneshwar Kumar

सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ किये जाने के बाद दोबारा टीम में शामिल हुए भुवनेश्वर कुमार भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. साल 2016 और 2017 में भुवी ने पर्पल कैप भी हासिल की थी. इस से साल 2016 में टैम को आईपीएल जीतवाने में इनका भी बड़ा योगदान था. भुवी ने अभी तक के आईपीएल में खेले गये 132 इनिंग में 142 विकेट हासिल करने के साथ-साथ 9 ओवर मेडेन फेकें है.

4. लसिथ मलिंगा – 8 ओवर

Lasith Malinga 

बात करते है आईपीएल के सबसे सफल बॉलरों में से एक लसिथ मलिंगा की. श्रीलंका के योर्कर किंग मलिंगा ने मुंबई इंडियन के लिए खेलते हुए काफी यादगार प्रदर्शन दिए है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 बॉल में 4 विकेट लेने वाले मलिंगा ने आईपीएल में कुल 122 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 19.80 के औसत से 170 विकेट हासिल किये है.  टीम के ओपनिंग बॉलर होने के बावजूद मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 8 ओवर मेडेन फेंके है.

5. धवल कुलकर्णी – 8 ओवर

Dhawal Kulkarni

इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर धवल कुलकर्णी का नाम आता है. धवल ने गुजरात लायंस, मुंबई इंडियन, राजस्थान रॉयल के लिए आईपीएल में गेंदबाजी की है. कुलकर्णी पॉवरप्ले के दौरान बोलिंग ज्यादा की है. इस साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाने वाले कुलकर्णी ने अपने 92 मैचों में 86 विकेट लिए है. 8.30 इकनोमी से बोलिंग करने के साथ इन्होने 8 ओवर मेडेन फेकें है.

यह भी पढ़िए:

IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक

20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला ही नाम

IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है

"