बता दें 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जायगा. जिसके लिए टीम के कप्तान विराट कोहली ने चार टेस्ट मैचो को खेलने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन टीम का विवरण जारी कर दिया है. अब देखना दिलचस्प रहेगा की इस एकादश में कौन बाहर हुआ कौन चुन लिया गया.
आइये जानते है विराट कोहली ने टेस्ट मैच में किसको जगह दी है और किसको बाहर किया है.
टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियो को मिली जगह
आपको बता दे बीसीसीआई ने टेस्ट सीरिज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का विवरण जारी कर दिया है. जहाँ उमेश यादव को तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है. मालूम हो की भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच गुलाबी बॉल के साथ खेला जाएगा. जोकि डे- नाईट में चलेगा.
जानकारी हो विराट कोहली केवल पहले टेस्ट मैच में ही टीम के लिए कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. क्योकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की डिलीवरी जनवरी में होनी है इस कारण वो भारत लौट आएंगे. जिसके बाद उनकी जगह पर टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे.
विराट के बाद अजिंक्य रहाणे होंगे टीम के कप्तान
देखा जाए तीसरे मैच में शामिल होने के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके है. लेकिन रोहित ने पहला और दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. क्योकि कोरोना की गाइड लाइन के तहत उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा. जिसकी वजह से अजिंक्य रहाने पर ही टीम की पूरी जिम्मेदारी होगी.
क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में भी उनको जगह नहीं मिल पायी थी. क्योंकि हिट मैन पूरी तरह से फिट साबित नहीं हो पाए थे.
प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली द्वारा चुनी गयी प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.
UPDATE🚨: Here’s #TeamIndia’s playing XI for the first Border-Gavaskar Test against Australia starting tomorrow in Adelaide. #AUSvIND pic.twitter.com/WbVRWrhqwi
— BCCI (@BCCI) December 16, 2020
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.