दिल्ली में लव जेहाद का बड़ा मामला सामने निकल कर आया है, हिन्दू लड़की से एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर शादी कर ली है. जब लड़की को इस बात का पता चला तो उसके विरोध पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. दिल्ली के रोहिणी का हे मामला आइये जानते है पूरा माजरा
दिल्ली के रोहिणी का है मामला
रोहिणी के प्रेमनगर इलाके में रहती है पीड़िता. पीड़िता के मुताबिक उसकी दोस्ती करीब 5 साल पहले एक लड़के सोशल मीडिया के जरिये हुयी थी. उस समय उस लड़के ने अपने आप को हिन्दू बताया था. उसके बाद इन दोनों की मुलाकात जागरण में हुयी थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती गहरी होती गयी और प्यार में तब्दील हो गयी. और इसी साल अगस्त के महीने आर्य समाज में शादी कर ली.
जब उसने शादी दिसम्बर में की तो लड़का उसे घर नहीं ले गया, जिसके बाद वो 8 दिसंबर को उसके घर चली गयी. लड़के के घर पहुँचने के बाद उसे पता चला की वो लव जेहाद की शिकार हो गयी है. उसे वहां जाकर पता चला की उसका पति एक मुसलमान है और उसका नाम अख्तर है. पीड़िता का आरोप है अख्तर ने अपने भाई अफजल, अरशद और पिता मोहम्मद इदरीश के साथ मिलकर कर मारपीट की है.
यौन उत्पीडन का मामला दर्ज
पीड़िता द्वारा आरोप लगया गया है की अख्तर ने उससे जूठ बोलकर शादी की है. जब उसके घर गयी तो उसने पांच भाइयो के साथ मिलकर उसके साथ यौन उत्पीडन करने की कोशिश की और उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इससे बचते हुए उसने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सुचना कर दी. थाने में पहुच कर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 419, 467, 468, 471, 474, 376, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है
आरोपी फरार
दिल्ली पुलिस का कहना है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, मुख्य आरोपी अख्तर फरार हो गया है बाकी के आरोपियों अफजल, अरशद और पिता मोहम्मद इदरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही अख्तर को भी पकड लिया जाएगा. मामले की जाँच अभी चल रही है, जल्द ही आरोपियों को सज़ा मिलेगी.