यूपीएससी में हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी बैठते है, लेकिन कुछ उम्मीवार ही फाइनल राउंड यानि इंटरव्यू तक पहुंच पाते है. इस आयोग में जो उम्मीदवार प्रेलिम्स, और मैन्स इन दो चरणों को पार कर लेता है, वही सक्षात्कार तक पहुंच पाता है. साथ ही आयोग के नियमों अनुसार जो उम्मीदवार इस तीनों चरणों को लाँघ लेता है, वही यूपीएससी की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत चुन लिया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते है की साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों को किन-किन सवालों से गुजरना पड़ता है. अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ चुनिंदा सवाल जिन्हें जान लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
यूपीएससी में साक्षात्कार के दौरान पूछे जाते है इस तरह के सवाल
1 . प्रश्न . अगर एक मेज पर प्लेट में 2 सेब है और उसे खाने वाले 3 है तो उसे कैसे खायेंगे?
उत्तर : एक मेज पर और दो सेव प्लेट में है यानि कुल मिलाकर तीन सेब हुए. तीनों आदमी एक-एक सेब खायेंगे.
2 . सोने की उस चीज़ का नाम बताइए जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती. ?.
उत्तर : इस सवाल को सुनकर शायद आप सोच में पड़ जाए, लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत आसन है, चारपाई जो सोने कें लिए होती है लेकिन सुनार की दुकान पर नहीं मिलती.
3 . प्रश्न . बैंक को हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर : बैंक को हिंदी भाषा में अधिकोष कहा जाता है.
4 . प्रश्न . वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक ही बार आता है?
उत्तर : हिंदी का शब्द ‘व’ जो वर्ष और शनिवार में एक ही बार आता है.
5 . तीन लगातार दिनों के नाम बताइये लेकिन उसमें बुद्धवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चहिये.
उत्तर : यस्टरडे , टुडे और टुमॉरो.
6 . प्रश्न . मोर एक चिडया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे जन्म कैसे देते है?
उत्तर : अंडे मादा मोर यानि मोरनी देती है. हैं ना दिमाग घुमाने वाला सवाल.
7 . पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
उत्तर : पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते है.
8 . आधे सेब की तरह क्या दिखता है ?
उत्तर : दूसरा आधा सेब.
9 . भारत की प्रथम महिला आईएएस ऑफिसर कौन थी.
उत्तर : अन्ना रामजन मल्होत्रा.
कुछ अन्य बाते है जो यूपीएससी के उम्मीदवारों को ध्यान में रखनी चाहिये
जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें NCERT की बुक्स और दैनिक समाचार पत्रों के साथ मूल बातों को भी तैयार करने पर ध्यान देना ही चाइये. इसके साथ इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र को पहले पूरा करे उसके बाद डेली न्यूज पेपर पढना चाहिये.