अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया जो कभी अभिनेता सनी देओल की माशूका रही हैं, उन्होंने अभिनेता राजेश खन्ना से शादी की थी. राजेश खन्ना से शादी के कुछ दिन बाद ही डिंपल कपाड़िया अलग रहने लगी थीं. काका राजेश खन्ना से अलग होने के बाद से ही डिंपल का नाम उनकी ही दोस्त हेमा मालिनी के सौतेले बेटे और धर्मेन्द्र की संतान सनी के साथ जुड़ने लगा.
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल काफी सीरियस रिलेशनशिप में रहें. कहा तो ये भी जाने लगा था कि दोनों एक दुसरे को इतना चाहने लगे कि दोनों शादी करने वाले थे, हालाकिं सनी पहले से ही शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे.
इसलिए कुछ सालो तक तो सनी और डिंपल का रिलेशन चला फिर डिंपल से सनी का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद भी डिंपल का रिश्ता देओल परिवार संग बना रहा.
डिंपल हेमा मालिनी की बहुत अच्छी दोस्त हैं यही नहीं डिंपल के ही कहने पर ही सनी ने पहली बार अपनी सौतेली मां से बात करना शुरू किया था.
डिंपल कपाड़िया के धर्मेन्द्र के साथ भी काफी अच्छे सम्बन्ध रहे. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है.
यही नहीं डिंपल के पति रहे राजेश खन्ना भी धर्मेन्द्र के अच्छे दोस्त थे और इसलिए डिंपल से भी उनका अच्छा बनता था.
डिंपल की बेटी ट्विंकल को धर्मेन्द्र ने ही अपने बेटे बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड में लांच किया. फिल्म भी सुपरहिट रही. उसके बाद ट्विंकल भी फिल्मों में अपना नाम बनाने में सफल रही.
बता दें डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के रिश्ता की भनक उनकी बीवी पूजा को भी लग गया . पूजा ने साफ़-साफ़ शब्दों सनी से कह दिया, कि उन्हें मुझे और डिंपल में से किसी एक को चुनना पड़ेगा और इसी के बाद सनी का ब्रेकअप हो गया .